पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आज रामनवमी महोत्सव में शामिल होने साध्वी रितिंभरा की शिष्या साध्वी समाहिता सिलीगुड़ी और नक्सलबाड़ी पहुंची। शोभायात्रा मंच से सनातनियों को बंगाल में जगाने आए है। आज यहां का शासन और प्रशासन राम के नाम से भी दूरी बनाए हुए है। ऐसा कभी रावण ने भी किया था। उसका क्या हुआ सब जानते है। समय आ गया है अब बंगाल के करोड़ों सनातनियों को जागने का। रावण के घर में ही विभीषण थे जो आगे चलकर लंकापति बने। साध्वी ने कहा कि आपको पता होना चाहिए कि सनातन अगर जग गया तो भारत अखंड बनकर ही रहेगा। दिल्ली की तरह बंगाल की सरकार को भी घमंड है कि वह सत्ता पर चिरंजीवी रहेंगे। उन्हें पता नहीं कि दिल्ली में 14 सभा में सत्ता बदल गई। मैं उस मंच से आपसे वादा करने आया है कि मुझे सिर्फ एक साल चाहिए। बंगाल का कण कण श्रीराम बोलने लगेगा। हमे किसी धर्म या प्रार्थना पद्धति से कोई शिकायत नहीं है। क्योंकि विश्व के किसी भी जगह कोई जन्म ले जन्म के बाद ही वह किसी दूसरे धर्म का होगा लेकिन जन्म समय पर मां भारती और सनातनी ही होगा। जहां तक सनातन की ताकत की बात है आज अगर हमारे नागा साधु सड़को पर निकल जाए तो हिंदुस्तान क्या वह पाकिस्तान में भी तिरंगा फहरा सकते है। मन और कल्पनाओं में उलझे लोगों को विजय प्राप्त नहीं हो सकती। राम बनना मुश्किल है, लेकिन उनके गुणों को अपनाना आसान है।लव जिहाद और बांग्लादेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को खत्म करने के लिए हाथ उठवाकर शपथ दिलाई कि इसके खिलाफ हम आवाज उठाएंगे और लड़ेंगे।साध्वी ने बांग्लादेश घुसपैठियों को लेकर कहा, ऐसे लोगों को शरण देने की कोई जरूरत नहीं, जो हमारे लिए बाद में मुश्किल पैदा कर दें. ऐसे ही भारत में घुसपैठिए बने हैं रोहिंग्या बांग्लादेशी जिन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और सबको यहां से भगा देना चाहिए. हमने अतीत में जो गलती की है अब हमें पुराने समय में की गई गलती को फिर से नहीं दोहराना चाहिए।हमने अतीत में जिन शरणार्थियों को देश में जगह दी थी उन्हीं ने देश को लूटने का काम किया था। इसलिए समय आ गया है आप सभी जागे और लोगों को जगाए। ( बंगाल से अशोक झा की कलम से )
सौगंध श्रीराम की खाते हैं भारत को अखंड बनायेंगे, बंगाल में दहाड़ी साध्वी समाहिता
अप्रैल 06, 2025
0
Tags
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/