बंगाल में अजीकर की घटना के बाद राज्य भर में धमकी संस्कृति को लेकर हड़कंप मचा हुआ है, लेकिन इसके बाद भी उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। आरोप हैं कि यहां छात्रों को अभी भी नियमित रूप से धमकियां और रैगिंग का सामना करना पड़ता है।
फिजिकल मेडिसिन एवं रिहैबिलिटेशन विभाग की एक छात्रा पर नियमित मानसिक एवं यौन शोषण का शिकार होने का आरोप है। इस घटना के संबंध में पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पूरे मामले की जानकारी एंटी रैगिंग कमेटी को दे दी गई है। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, अंततः छात्र हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए।
बुधवार को उन्होंने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पीएमआर विभाग में विरोध कार्यक्रम शुरू किया। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में आए पीएमआर विभाग के सभी मरीजों को वापस कर दिया गया। हालांकि, पीएमआर विभाग के प्रमुख डॉ. पार्थ प्रतिम पान ने कहा कि वह मामले को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रहे हैं। सोमवार को विभाग ने पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग फिजियोथेरेपी कक्षों में सेवाएं प्रदान करने की जिम्मेदारी भी बांट दी। उन्होंने कहा कि वह आज फिर छात्रों से चर्चा करेंगे। लेकिन आज सुबह से ही उन्हें बार-बार विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
जब से विद्यार्थियों ने एंटी रैगिंग कमेटी और पुलिस को अपनी शिकायतें भेजी हैं, तब से उत्पीड़न में वृद्धि हो गई है। श्रीला ताहानी की शिकायत उस छात्र और अन्य छात्रों से की गई। आरोप है कि इस उत्पीड़न की कहीं भी शिकायत करने पर उन्हें परीक्षा में फेल करने की धमकी दी गई है। आरोप लगाया गया कि पीएमआर विभाग के द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने पिछले जनवरी माह में विभाग के एक छात्र को पिकनिक पर न जाने के कारण धमकी दी थी। युवती ने आरोप लगाया कि मेडिकल छात्र पिछले कुछ दिनों से उसे व्हाट्सएप संदेशों के माध्यम से सार्वजनिक रूप से धमका रहा था और गाली दे रहा था, यहां तक कि जब वह विभाग में काम कर रही थी तब भी। इस घटना में मुख्य शिकायत उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कर्मचारी फिजियोथेरेपिस्ट प्रताप नंदी के खिलाफ है। छात्रों ने मांग की है कि उन्हें कहीं और भेजा जाए। ( कोलकाता से अशोक झा की कलम से )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/