तेरापंथ धर्म संघ के एकादशम अधिशासता महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान शिष्य मुनि श्री आनंद कुमार जी, कालू एवं सहवर्ती मुनि श्री विकास कुमार श्री जैन मंदिर कुचबिहार में पहुंच रहे हैं। आज सुबह प्रवचन के पश्चात उनका विहार उल्लास,जुलूस के साथ आपके संसार पक्षीय ननिहाल सुन्दर लाल चोपड़ा के घर हुआ। सबसे पहले सुनीता देवी चोपड़ा,परिवार के सदस्य एवं महिला मंडल ने भावपूर्ण गीतिका प्रस्तुत की। पूरे परिवार के सदस्यों की मन की खुशियां,उत्साह, आस्था उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। मुनिवर के भाई सुंदर लाल चोपड़ा ने कहा " आज का यह शुभ अवसर हमारे लिए अत्यंत हर्ष और सौभाग्य का दिन है हमारे पूज्य मुनि आनंद कुमार एवं मुनि विकास कुमार जी हमारे घर पधारे हैं। मुनि श्री आनंद कुमार जी जो संसार पक्ष से हमारे अपने परिवार के अंग रहे हैं आज अपनी दिव्य साधना और आत्मिक शुद्धि के साथ पहली बार इस बंग धरा अपने ननिहाल पधारे हैं। आपके पावन चरणों की रज से यह भूमि धन्य हो गई है। हमने उन्हें बचपन से देखा है। उनकी सरलता,संयम और समर्पण का अनुभव किया और आज वे तप और त्याग की जीवंत मूर्ति बनकर अपने ननिहाल में उपस्थित हैं। यह हमारे परिवार के लिए गौरव का विषय है कि हमारे बीच से कोई इतना उच्च आध्यात्मिक मार्ग पर अग्रसर हुआ है। आपकी उपस्थिति मात्र से वातावरण में दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है।संयम,तपस्या,जिनवाणी की गूंज, धन्य हुआ आज ननिहाल का आंगण। धर्म की पावन गंगा बहकर आई, पधारे जब मुनीवर श्री के मंगल चरण। आपने तेरापंथ सभा को बहुत बहुत साधुवाद दिया और कहा कि सभा की सहमति के बिना यह संभव नहीं होता।राहुल चोपड़ा ने कहा हमारे लिए यह बहुत ही खुशी की बात है हमारा रोम रोम आज पुलकित है,पापा के जन्म दिवस की खुशी के साथ साथ हमें यह अनमोल खुशी मिली है।भ्राता श्री सुन्दर लाल चोपड़ा के जन्म दिवस पर मुनि श्री ने मंगल पाठ सुनाकर आध्यात्मिक मंगलकामनाएं दी। ( पश्चिम बंगाल से अशोक झा )
मुनि दीक्षा लेने के बाद मुनिश्री आनंद कुमार "कालू" पहुंचे अपने ननिहाल बंगाल, जगह-जगह हो रहा भव्य स्वागत व अभिनंदन
अप्रैल 02, 2025
0
Tags
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/