बांग्लादेश सीमांत किशनगंज सेक्टर के सतर्क बीएसएफ जवानों ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया और 08-10 बांग्लादेशी तस्करों के एक समूह को भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहे 01 बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद हामिद (35 वर्ष), पुत्र जाहिरुल निवासी गांव-नगरविता, पोस्ट-बादाम्बरी, थाना-बलाईडांगी, जिला-ठाकुरगांव (बांग्लादेश) को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ। इसके बाद उसे आगे की जांच के लिए उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।इसके अलावा, पिछले पखवाड़े में, बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जिम्मेदारी वाले क्षेत्र के तहत विभिन्न स्थानों से 19 मवेशी, 2420 बोतलें कोडीन आधारित सिरप और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किए। उपरोक्त जब्त वस्तुओं की जब्ती कीमत 20,25,586/- रुपये है।बीएसएफ भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी और घुसपैठ को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। ( बांग्लादेश बोर्डर से अशोक झा )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/