- बंगाली परंपरा के साथ भाजपा नेता दिलीप घोष ने की जीवन के पिच पर नई पारी की शुरुआत
- 60 की उम्र में रिंकू के साथ बंध गए परिणय सूत्र में, सीएम ममता ने भी भिजवाया बधाई संदेश
फिल्मी पर्दे पर इंदिवर के यह गीत कई बार देखा और सुना होगा। ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन...होंठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो बन जाओ मीत मेरे मेरी प्रीत अमर कर दो ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन नयी रीत चलाकर तुम यह रीत अमर कर दो....
कुछ ऐसा ही रिल नहीं रियल लाइफ में भाजपा नेता दिलीप घोष और भाजपा नेत्री रिंकू मजूमदार के साथ देखने को मिला। भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष ने शुक्रवार को शादी कर ली है। दिलीप घोष ने 60 साल की उम्र में पार्टी सहयोगी रिंकू मजूमदार के साथ शादी की है। पश्चिम बंगाल के प्रमुख भाजपा नेता और पूर्व सांसद 61 वर्षीय दिलीप घोष ने कोलकाता के न्यू टाउन स्थित अपने आवास पर एक निजी समारोह में भाजपा कार्यकर्ता रिंकू मजूमदार से विवाह किया। इस विवाह समारोह में सुकांत मजूमदार और लॉकेट चटर्जी सहित भाजपा के कुछ चुनिंदा कार्यकर्ता शामिल हुए। इस शादी में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बाराती बनकर शामिल हुए। उनकी शादी किसी भव्य मंडप में नहीं, बल्कि उनके घर के ही एक कोने में सजा। दुल्हन बनी रिंकु सजधज कर खुद दिलीप के घर पहुंचीं, जहां शाम के वक्त घरवालों और कुछ करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी की गईं।शादी के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए दिलीप घोष ने कहा, "मां की इच्छा थी कि मैं शादी करूं, ताकि जिंदगी की जिम्मेदारियां बेहतर ढंग से निभा सकूं।" उन्होंने यह भी साफ किया कि शादी के बावजूद वो राजनीति से रिटायर नहीं हो रहे हैं और पार्टी के काम में पहले की तरह सक्रिय रहेंगे।दिलीप घोष सफेद धोती, पांजाबी और बंगाली पारंपरिक सेहरे में शादी की रस्मों को अदा किया। वहीं रिंकु ने लाल बंगाली साड़ी, माथे पर शोलार मुकुट और छोटी लाल बिंदी के साथ परंपरागत दुल्हन का रूप धारण किया। शादी पूरी तरह निजी रखी गई। न कोई हाईप्रोफाइल नेता मौजूद था और न कोई भारी दावत। रिपोर्ट की मानें तो खाने में पारंपरिका बंगाली खाना परोसा गया। घोष के करीबी लोगों के मुताबिक, वह रिंकू मजूमदार को साल 2021 से जानते हैं। दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी की कई तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।
IPL मैच के दौरान शादी का फैसला : दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार ने शुक्रवार को शाम के समय न्यू टाउन इलाके में एक निजी समारोह में शादी की। जानकारी के मुताबिक, शादी का प्रस्ताव दुल्हन पक्ष ने रखा था। वहीं, दिलीप घोष की मां ने भी उन्हें शादी करने की सलाह दी थी। दिलीप घोष के एक करीबी नेता ने बताया है कि घोष और मजूमदार ने इस साल एक IPL मैच के दौरान शादी का फैसला किया था। दोनों मैच को देखने आए। कौन हैं रिंकू मजूमदार?: दिलीप घोष की दुल्हन का नाम रिंकू मजूमदार है। रिंकू का घर न्यूटाउन में है। जानकारी के मुताबिक, रिंकू कोलकाता उत्तर उपनगरीय संगठनात्मक भाजपा जिला महिला मोर्चा से जुड़ी हैं। बताया जा रहा है कि दिलीप से बातचीत उनके भाजपा में शामिल होने पर आधारित है। बता दें कि रिंकू तलाकशुदा हैं। यह भी ज्ञात है कि उनका एक 25 साल का बेटा भी है। वह साल्टलेक में IT क्षेत्र में काम करता है।दिलीप घोष के करीबी लोगों का दावा है कि वह अपनी मां के आग्रह पर शादी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, उनकी मां ने दिलीप से कहा था कि अगर मैं नहीं रहूंगी तो तुम्हारी देखभाल कौन करेगा? बताया जा रहा है कि मां की इन्हीं बातों ने 60 वर्षीय दिलीप को शादी करने के लिए प्रेरित किया। आपको बता दें कि दिलीप घोष पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष और बंगाल की मेदिनीपुर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। ( कोलकाता से अशोक झा )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/