बांग्लादेश बॉर्डर के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवान की मौत हो गई है। सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा में भारत-बांग्लादेश सीमा के बंदरगछ इलाके में गश्त के दौरान बिजली गिरने से जवान की मौत हुई है।मृत जवान का नाम दीपक कुमार है। वह बिहार के जमुई जिले के रहने वाले थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ जवान दीपक कुमार बुधवार रात बंदरगछ गांव के गेट नंबर 23 पर गश्त कर रहे थे। देर रात गेट के सामने बिजली गिरने से सैनिक चपेट में आ गए। बाद में अन्य बीएसएफ जवान मौके पर पहुंचे और जवान को बरामद कर फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल ले गए। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फांसीदेवा थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है। पार्थिव शव को सम्मान के साथ उनके घर भेजा जायेगा। बताया गया कि फांसीदेवा में भारत-बांग्लादेश सीमा की बीएसएफ की 18 वीं बटालियन तैनात थी। बीओपी फांसीदेवा पर बीएसएफ जवान दीपक कुमार (42) सीमा पर सूर्यपुर गांव के गेट नंबर 23 पर ड्यूटी पर थे। रात को बिजली चमकने के साथ मूसलाधार बारिश हुई। उसी समय तेज आवाज के साथ बिजली गिरी। वह हाथ में रिवाल्वर लेकर ड्यूटी पर तैनात थे। उसके चपेट में वह आ गए। खबर मिलते ही शेष बीएसएफ जवान घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद उन्हें वहां से पास के फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। उपस्थित चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ( बांग्लादेश बॉर्डर से अशोक झा )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/