जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर की पुलिस अलर्ट हो गई है। बंगाल के एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसके बाद हडकंप मच गया है। इस दौरान बिस्वास अपनी गतिविधियों की वजह से पुलिस की नजर में आया। उसने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर "पाकिस्तान भैया, मेरा दोस्त" जैसे कुछ कैप्शन के साथ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें कथित रूप से उसका पाकिस्तानी "दोस्त" नजर आ रहा है। बंगाल में मुख्य पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में कोई प्रत्यक्ष आतंकवादी संबंध नहीं पाया गया है। राणा बिस्वास अब भी पुलिस की निगरानी में है, और उससे पूछताछ जारी है। जनवरी में दुबई से लौटा, वहीं पाकिस्तान के लोगों से मिला! कृष्णानगर पुलिस जिला के एसपी के. अमरनाथ ने एक खास बातचीत में बताया कि बिस्वास ने 3 जनवरी 2025 को दुबई की यात्रा की थी और वहां 11 जनवरी को वापस लौट आया था। दुबई में, उसने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ओरकजई जिले के कुछ पश्तून लोगों से मुलाकात की थी पश्तूनों ने बिस्वास को वाईफाई की सुविधा दी, जिससे वह अपने मजदूर ठेकेदार और अपनी मां के संपर्क में कर पा रहा था। बिस्वास को वे पश्तून एक सुपरमार्केट भी ले गए, जहां उनकी तस्वीर खींची गई। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें बिस्वास उन लोगों के साथ दिखाई दे रहा था जो अन्य तस्वीर में हथियारों से लैस थे। राणा बिस्वास ने दोस्तों के सुझाव पर हटा दी थी तस्वीरें: इस घटना को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि वे लोग कौन थे जिनसे बिस्वास मिला था और उनका आपस में क्या संबंध था। खासतौर से तब क्योंकि बिस्वास ने वह तस्वीर कुछ समय बाद अपने दोस्त के सुझाव पर हटा दी थी। बिस्वास ने वापस 11 जनवरी को भारत लौटकर मुंबई में दो महीने तक काम किया। इसके बाद वह पिछले महीने कृष्णानगर आ गया था। पुलिस अब भी उसकी गतिविधियों की जांच कर रही है और उन लोगों के बारे में अधिक जानकारी जुटा रही है जिनसे वह दुबई में मिला था। ( पश्चिम बंगाल से अशोक झा की रिपोर्ट )
बंगाल में "पाकिस्तान भैया, मेरा दोस्त" जैसे कुछ कैप्शन के साथ तस्वीरें शेयर करने वाला युवक पुलिस हिरासत में
अप्रैल 27, 2025
0
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/