बंगाली व्यापारी दहशत में हैं। उन्होंने राज्य के मौजूदा हालात को लेकर मुख्यमंत्री से मदद मांगी है। फेडरेशन ऑफ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑफ ईस्टर्न इंडिया की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है। व्यापारी संगठन के सदस्यों ने मांग की है कि राज्य में मौजूदा अशांति को गंभीरता से लिया जाए। यदि राज्य के मुख्यमंत्री व्यापारियों को शीघ्र सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थ रहे तो वे केंद्र का दरवाजा खटखटाने की सोच रहे हैं। एफसीसीआईईआई, फेडरेशन ऑफ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ ईस्टर्न इंडिया के महासचिव सुरजीत पाल ने आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बंगाल में स्थिति गंभीर है। व्यापारी वर्ग दहशत में है। यह अस्वीकार्य है कि दुकानों में तोड़फोड़ की जा रही है और सामान लूटा जा रहा है। राज्य में इस अशांति के माहौल को सुरक्षित रखना राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। और यही कारण है कि फेडरेशन ऑफ चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑफ ईस्टर्न इंडिया ने मुख्यमंत्री को एक ईमेल और पत्र भेजा। मुर्शिदाबाद और मालदा समेत राज्य के विभिन्न जिले धीरे-धीरे अशांत होते जा रहे हैं। व्यापारी दुकानें खोलने से डर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि वे जल्द से जल्द राज्य में स्थिति को शांत करें। पूर्वी भारत के वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजने के बाद कुछ दिन इंतजार करने तथा स्थिति सामान्य न होने पर राज्यपाल और केंद्र से संपर्क करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि उन्हें भविष्य में वक्फ बिल को लेकर विभिन्न आंदोलन कार्यक्रमों की खबरें मिल रही हैं और इसीलिए वे चिंतित हैं। ( सिलीगुड़ी से अशोक झा )
बंगाल में हो रही अशांति के लिए सीएम ममता बनर्जी से फेडरेशन ऑफ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑफ ईस्टर्न इंडिया ने लगाया गुहार
अप्रैल 16, 2025
0
Tags
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/