खेसारी से प्रतिबंध हटाने की मांग की फिल्म देती है बल : प्रोफेसर पंजाब सिंह
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के पूर्व कुलपति व रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रोफेसर पंजाब सिंह ने अपने आवास पर न्यूरोलॉजी विभाग द्वारा खेसारी को लेकर निर्मित फिल्म 'खेसारी -कल, आज और कल' देखी. इस दौरान उन्होंने बीएचयू न्यूरोलॉजी विभाग और फिल्म निर्देशक आशुतोष पाठक को बधाई दी.
उन्होंने गहनता से फिल्म का अवलोकन कर कहा कि गांव तक पहुंचकर कृषि और विशेषज्ञों की राय को समाहित करते हुए निर्माण की गई फिल्म जनजागरूकता के लिए बेहतर है, इसके साथ ही प्रतिबंध हटाए जाने की मांग को बल देता है.
प्रोफेसर पंजाब सिंह ने कहा कि खेसारी से प्रतिबंध हटाने के लिए वह यूपी सरकार से बात करेंगे. अब खेसारी पर प्रतिबंध लगाने का कोई औचित्य नहीं है. इस दौरान न्यूरोलॉजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र के साथ आईएमएस के डॉ. प्रवीण सिंह और शोध छात्रा निधि भी मौजूद रही.
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/