पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून को लेकर लगातार बवाल जारी है. मुर्शिदाबाद में बुधवार (9 अप्रैल 2025) को एक बार फिर पुलिस पर पत्थरबाजी हुई है। सुती इलाके में प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। जब पुलिस स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पहुंची तो भीड़ ने उस पर पथराव करना शुरू कर दिया। जंगीपुर के पुलिस अधीक्षक आनंद रे ने बताया कि सुती में घटना के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बंगाल के कई जिलों में हो रहा विरोध: पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों में बीते कई दिनों से नये वक्फ कानून का विरोध हो रहा है। इससे पहले मंगलवार (8 अप्रैल) को जंगीपुर इलाके में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई थी। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने भी हल्के बल का प्रयोग किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में आग भी लगा दी थी।जियो और जीने दो- ममता बनर्जी: बंगाल में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "वक्फ को लेकर आपके दिल में दुख हुआ है, आप लोग ये संदेश दीजिए कि सबको एक साथ रहना है। जियो और जीने दो। हमारे इधर 33 फीसदी अल्पसंख्यक हैं, तो हम क्या करेंगे उसको निकाल देंगे? कैसे निकाल सकता हैं, ये तो आज नहीं इतिहास से हैं. पहले भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश एक ही था तो इसमें हमारी गलती नहीं है।बीजेपी का ममता बनर्जी पर निशाना: बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, "चाहे संसद में पारित कानून हो या सुप्रीम कोर्ट का फैसला, पश्चिम बंगाल से हमेशा आपत्ति होती है। रोहिंग्या और घुसपैठियों सहित जो लोग भारत के नागरिक नहीं हैं, वे विरोध प्रदर्शन करते हैं और उन्हें ममता बनर्जी का समर्थन मिलता है। ( कोलकाता से अशोक झा )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/