यूपी के शो विंडो #NOIDA में #utuber मृदुल ने लैंबोर्गिनी कार से फुटपाथ पर बैठे दो श्रमिकों को मारी टक्कर। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार #reel के चक्कर में मजदूरों को रौंदने की घटना हुई। संयोग से दोनों मजदूरों की जान बच गई लेकिन बुरी तरह घायल हो गए। रविवार को यह हादसा सेक्टर 126 थाना क्षेत्र में हुआ।
लैंबॉर्गिनी कर का मालिक मृदुल यूट्यूबर बताया जा रहा है। जिस कार से एक्सीडेंट हुआ उसके साथ मृदुल का एक इंस्टाग्राम वीडियो भी सामने आया है।
सेक्टर 94 एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास रविवार शाम की घटना है। लैंबोर्गिनी कार के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए फुटपाथ पर बैठे दो श्रमिकाें को मारी टक्कर। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक और कार को कब्जे में ले लिया।
कार के मालिक मृदुल के यूट्यूब पर करीब पौने दो करोड़ सब्सक्राइबर है वही इंस्टाग्राम पर भी उसके 30 लाख फॉलोअर हैं।
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/