ये हैं हेमंत घई
कभी CNBC AWAAZ में एंकर थे. सोशल मीडिया पर भी उनकी बड़ी फॉलोइंग थी. ये अपने शो में बताते थे कि यह शेयर ले सकते हैं, वो शेयर बेच सकते हैं.
ऐसा करके इन्होंने खूब माल छापा. जानिए कैसे
• SEBI ने पाया कि हेमंत घई रोज निवेशकों को ऐसे शेयर खरीदने की सलाह देते थे, जिन्हें वे एक दिन पहले ही खरीद चुके होते थे.
• उनकी सलाह पर शेयर खरीदे जाते, तो कीमत बढ़ जाती। इसके बाद हेमंत अपने शेयर बेचकर मुनाफा कमा लेते.
• हेमंत कई बार शेयर बेचने की सलाह देते। ऐसे में एकदम से बड़ी संख्या में बिकवाली से उस शेयर की कीमत गिर जाती, तो हेमंत खुद उसे खरीद लेते.
इस पूरे खेल में हेमंत और उनका परिवार भी शामिल था. अब SEBI ने उन्हें बाजार से 5 साल के लिए बैन कर दिया है.
SEBI ने हेमंत घई और उनकी पत्नी जया घई को ₹6.16 करोड़ की अवैध कमाई ब्याज सहित लौटाने का निर्देश दिया है.
हेमंत घई और उनकी पत्नी जया घई पर ₹50-50 लाख का जुर्माना भी लगाया है.
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/