बिहार में कल ही केंद्रीय मंत्री के भांजे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीं आज एक और केंद्रीय मंत्री के मामा पर अपराधियों ने फायरिंग की है। इसके अलावा एक जेडीयू विधायक की बहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव घर के कमरे में पाया गया. इसके अलावा आम लोग और पुलिस पर तो लगातार हमले ही ही रहे हैं।हाल की घटनाओं ने न केवल आम जनता बल्कि सरकार और पुलिस सिस्टम को भी हिला कर रख दिया है। दरअसल बिहार के भागलपुर जिले में गुरुवार को आपसी विवाद में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की हत्या कर दी गयी। इस मामले को जमीन विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। विश्वजीत की पत्नी ने कहा कि जमीन के कारण उनके पति की हत्या कर दी गयी. विश्वजीत की हत्या के बाद उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इसके बाद बिहार के बेगूसराय जिले में केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद के मामा को भी अपराधियों ने गोली मार दी. हालांकि इस घटना में उनके मामल घायल हुए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जमुई में JDU विधायक के बहू की संदिग्ध परिस्थिति में मौत: वहीं इसके अलावा बिहार के जमुई जिले के झाझा विधायक के भतीजे की पत्नी सुमित्रा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।उनका शव घर के कमरे में पाया गया. घटना के समय सुमित्रा देवी घर में अकेली थीं. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. गिद्धौर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। झाझा के विधायक दामोदर रावत हैं।पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल: आए दिन ऐसी घटनाओं के कारण लोग डरे हुए हैं। बिहार के लोग अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सरकार के द्वारा किए जा रहे तमाम उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिह्न लगने लगा है. बिहार में तो अब मंत्रियों के घरों में मातम का माहौल है। ऐसे यह सवाल उठता है कि बिहार में इस तरह का क्राइम कंट्रोल आखिरकार कैसे चल रहा है? बिहार के लोगों के मन में अब यह सवाल आ रहा है कि जब यहां तक कि जो लोग सत्ता में हैं, वे भी सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस वालों की भी हत्या हो जा रही तो आम लोगों का क्या होगा?अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर भी शुरू: हालांकि इस बीच बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी कुंदन कृष्णन ने साफ-साफ आदेश दिया है, जो भी अपराधी सामने से गोली चला रहे हैं उन्हें गोली मार दो. यानि बिहार में एक तरफ एनकाउंटर का दौर भी शुरू हो गया है. पटना के मनेर में पुलिस ने दही गोप हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने गयी, इस दौरान जब आरपाधियों की ओर से फायरिंग तो पुलिस भी एनकाउंटर किया और इस दौरान एक अपराधी को गोली लग गयी. वहीं पटना के गर्दनीबाग में भी शुक्रवार को फायरिंग करने वाले अपराधियों को पुलिस घेरकर पकड़ने में जुटी है। ( पटना से अशोक झा)
बिहार में क्या सुनियोजित अपराध से डबल इंजन सरकार को किया जा रहा बदनाम,पहले केंद्रीय मंत्री के भांजा अब मामा पर फायरिंग
मार्च 21, 2025
0
Tags
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/