बांग्लादेश की राजनीति में एक नई हलचल देखने को मिल रही है। वहां की सत्ता में हो रहे विवादों और संकटों के बीच शेख हसीना की वापसी की संभावना जताई जा रही है। इस समय बांग्लादेश में एक गंभीर संकट चल रहा है, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संबोधित करने की आवश्यकता महसूस हो रही है।वहीं उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इसको लेकर हस्तक्षेप की अपील की।बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी और अवामी लीग के उपाध्यक्ष रब्बी आलम ने कहा कि शेख हसीना प्रधानमंत्री के रूप में बांग्लादेश वापसी लौटेंगी। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रब्बी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से कहा कि वे जहां से आए हैं, वहीं वापस चले जाएं। कोलकाता में बात करते हुए आलम ने ये बात कही। बता दें कि, डॉ. रबी आलम को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी माना जाता है। वहीं उन्होंने शेख हसीना को भारत में शरण देने के लिए पीएम मोदी और भारत का धन्यवाद दिया।अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील: उन्होंने कहा, "बांग्लादेश पर लगातार हमला हो रहा है। इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हस्तक्षेप करना चाहिए। राजनीतिक उथल-पुथल ठीक है, लेकिन बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह एक आतंकवादी उथल-पुथल है। हमारे कई नेता यहां भारत में शरण लिए हुए हैं।उन्होंने आगे कहा कि, हम भारत सरकार का धन्यवाद करते हैं कि उसने हमें यह सुविधा दी। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए सुरक्षित यात्रा मार्ग प्रदान किया। हम भारत के लोगों के आभारी हैं।"जल्द बांग्लादेश की पीएम बनेंगी शेख हसीना" वहीं डॉ. रबी आलम ने एक बड़ा दावा किया, "उन्होंने शेख हसीना की प्रधानमंत्री के रूप में वापसी के संकेत दिए। उन्होंने आगे कहा, "हम बांग्लादेश के सलाहकार से कहना चाहते हैं कि वह पद से इस्तीफा दें और वहां लौट जाएं, जहां से वह आए हैं। शेख हसीना प्रधानमंत्री के रूप में लौटेंगी। युवा पीढ़ी ने गलती की है, लेकिन यह उनकी गलती नहीं है। उन्हें धोखा दिया गया है।"शेख हसीना की संपत्ति की गई जब्त"बता दें कि कुछ दिन पहले ढाका की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के ढानमंडी स्थित निवास 'सुधासदन' और उनके परिवार के कुछ अन्य संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया था। एक अधिकारी ने बताया था कि अदालत ने शेख हसीना के परिवार के 124 बैंक खातों को भी जब्त करने का आदेश दिया है।
शेख हसीना के पूरे परिवार की संपत्ती जब्तढाका मेट्रोपोलिटन सीनियर स्पेशल जज जाकिर हुसैन गालिब ने कहा था कि, "शेख हसीना के पति, दिवंगत परमाणु वैज्ञानिक MA वाजेद मिया को सुधा मिया के नाम से जाना जाता था, और उनका घर 'सुधासदन' उनके नाम पर रखा गया था।शेख हसीना के अलावा, उनके बेटे साजिब वाजेद जॉय, बेटी सैमा वाजेद पुतुल, बहन शेख रीहाना, और उनके बच्चों तुलिप सिद्दीकी और रादवान मुजीब सिद्दीकी की संपत्तियां भी जब्त की गई हैं।" ( बांग्लादेश बोर्डर से अशोक झा )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/