इंदौर के मध्यक्षेत्र राजवाड़ा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रंगपंचमी पर रंगारंग गेर निकली जा रही है। पूरा क्षेत्र रंगों से सराबोर है। टैंकरों से रंग और पानी की बौछार 100 फीट ऊपर तक की जा रही है। वहीं तोपों से गुलाल उड़ाया जा रहा है।।इस आयोजन में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे। पूरे गेर मार्ग को कानून-व्यवस्था की दृष्टि से नौ सेक्टरों में विभाजित कर अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है। इन सेक्टरों की जवाबदारी एसडीएम को सौंपी गई है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोशन राय संपूर्ण कानून व्यवस्था के समन्व्यक हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर में लंबे वक्त के इंतजार के बाद आखिरकार वह घड़ी आ ही गई, जिसका सभी को इंतजार था। बजरबट्टू -2025 शोभायात्रा और कवि महासम्मेलन में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय फलाहारी बाबा के अवतार में नजर आए हैं।।मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस अवतार को देख हर कोई चौक गया, वैसे तो इससे पहले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने कई अलग-अलग स्वरूपों से सभी को चौका चुके हैं, लेकिन अबकी बार फलाहारी बाबा के स्वरूप में दिखे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस स्वरूप को देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। इंदौर में निकलेगी रंगारंग गेर: इंदौर में 19 मार्च बुधवार को परम्परागत रूप से रंगपंचमी की गेरें निकली। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस अवसर पर यहां आयोजित होने वाली रंग पंचमी गेर की दशक पुरानी परंपरा में भाग लेने वाले हैं।
त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए, पारंपरिक गेर जुलूस के लिए तीन किलोमीटर लंबा मार्ग तय किया गया है, जिसे सुरक्षा व्यवस्था की देखभाल के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ सात क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। इंदौर के पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने बताया, "करीब तीन किलोमीटर लंबे पूरे मार्ग को सात सेक्टरों में बांटकर समुचित गश्त, वॉच टावर, कनेक्टिंग लेन में गश्त और आपातकालीन निकास मार्गों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।" साथ ही, सिविल ड्रेस में पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं, जो लगातार लोगों की निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि पूरी व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि इस पारंपरिक आयोजन को घेरने वाले और रंगपंचमी में आने वाले सभी लोग सुरक्षित रूप से भाग ले सकें। रंगपंचमी गेर में सीएम की भागीदारी की व्यवस्थाओं के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, "वीआईपी मूवमेंट या अन्य प्रकार की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं और इसे अच्छे तरीके से मनाया जाएगा।"रंग पंचमी का त्योहार होली के पांचवें दिन मनाया जाता है और लोग इस अवसर को चिह्नित करने के लिए एक-दूसरे पर रंग और गुलाल लगाते हैं। इस दिन इंदौर शहर के राजवाड़ा और आसपास के इलाकों में लोगों की भारी भीड़ जुटती है और एक-दूसरे पर रंग-गुलाल उड़ाते हैं। लोग पानी के टैंकरों की मदद से गुलाल और रंग भी उड़ाते हैं और इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।
जानकारी के अनुसार, इंदौर शहर में यह 75 साल पुरानी परंपरा है। पहले लोग बैलगाड़ी पर सवार होकर राजवाड़ा इलाके में निकलते थे और शहर में घूमते हुए रंग उड़ाते थे। इन दिनों पानी के टैंकरों और मोटर पंपों से रंग छिड़कने का चलन ज्यादा है। (अशोक झा की कलम से )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/