कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में है।कारण है कैंपस के अंदर देश विरोधी नारे लिखना। यूनिवर्सिटी के कैंपस में 'आजाद कश्मीर' और 'फ्री फिलिस्तीन' जैसे नारे लिखे गए, जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने वामपंथी छात्र संगठन प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन के समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।यूनिवर्सिटी के गेट नंबर तीन के पास की एक दीवार पर इसका चित्र बनाया गया. इसमें एक हाथ में फूलों को पकड़ा दिखाया गया और उसी हाथ को कांटेदार तार से बंधे दिखाया गया. ठीक उसके अगल-बगल देश विरोधी नारे लिखे हुए हैं।इन धाराओं के तहत दर्ज FIR: रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 (ii) (आपराधिक साजिश) और 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्यों को आपराधिक बनाना) के तहत दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जादवपुर यूनिवर्सिटी के कैंपस में तृणमूल कांग्रेस से जुड़े एक प्रोफेसर और सादे कपड़ों में आए पुलिस अधिकारियों के आने पर भी कुछ स्टूडेंट्स और फैकल्टी ने नाराजगी जाहिर की।जेयूटीएमसीपी ने की मांग:जादवपुर यूनिवर्सिटी तृणमूल छात्र परिषद ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए परिसर को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का केंद्र बनने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की और कहा कि वह पुलिस जांच का समर्थन करते हैं. जेयूटीएमसीपी के प्रमुख किशाले रॉय ने कहा, “हम पुलिस प्रशासन का पूरा समर्थन करते हैं. जेयूटीएमसीपी लगातार मांग कर रही है कि प्रशासन परिसर में शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक माहौल सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए, जिससे जादवपुर को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का केंद्र बनने से रोका जा सके." मामले में पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज के जरिए और अन्य सबूतों की जांच कर रही है, जिससे दीवार पर देशविरोधी चित्र बनाने वालों की पहचान की जा सके।लंबे समय से हो रही छात्र संघ चुनावों की मांग: जादवपुर यूनिवर्सिटी में लंबे समय से छात्र संघ चुनावों की मांग हो रही है. उसी को लेकर किये गए विरोध प्रदर्शन के दौरान इस घटना को भी अंंजाम दिया गया. इसके पहले 1 मार्च, 2025 को पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कैंपस में आए थे. उस दौरान भी उन्हें रोका गया था और उनकी गाड़ी को निशाना बनाया गया था। ( बांग्लादेश बोर्डर से अशोक झा )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/