अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और इसके वित्तीय प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं। राम मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि बीते पांच वर्षों में सरकार को लगभग 400 करोड़ रुपये का कर अदा किया गया है।श्रद्धालुओं की भीड़ हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। वहीं अब राम मंदिर ट्रस्ट ने जो सरकार को टैक्स दिया है जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नहीं भी हुई उस वक्त भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वहां पहुंच रही थी वहीं मंदिर के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुणा बढ़ोतरी हुई है।इतने करोड़ दिया गया टैक्स: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया कि, पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन के बढ़ने के बीच सरकार को लगभग 400 करोड़ रुपये करों के रूप में चुकाए हैं। ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने रविवार को कहा कि यह राशि 5 फरवरी 2020 से लेकर 5 फरवरी 2025 तक चुकाई गई है।GST के रूप में 270 करोड़ चुकाए गए: ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने आगे बताया कि, कुल 400 करोड़ रुपये करों में से 270 करोड़ रुपये वस्तु एवं सेवा कर (GST) के रूप में योगदान किए गए, जबकि शेष 130 करोड़ रुपये विभिन्न अन्य कर श्रेणियों के तहत चुकाए गए। राय ने यह भी बताया कि, ट्रस्ट के वित्तीय रिकॉर्डों का नियमित रूप से नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) के अधिकारियों द्वारा लेखा परीक्षण किया जाता है।
पिछले साल अयोध्या में 16 करोड़ तीर्थ यात्री पहुंचे: ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया कि, अयोध्या में भक्तों और पर्यटकों की संख्या में दस गुना वृद्धि हुई है, जिससे यह एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्र बन गया है और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं।महाकुंभ के दौरान 1.26 करोड़ भक्तों ने शहर का दौरा किया। पिछले साल अकेले अयोध्या में 16 करोड़ आगंतुक आए, जिनमें से 5 करोड़ ने राम मंदिर में पूजा अर्चना की।वैश्विक धार्मिक केंद्र बना अयोध्या: 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने मंदिर निर्माण के रास्ते को साफ किया था। जिसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना 2020 में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की निगरानी करने के लिए की गई थी।वहीं अयोध्या में जन्मभूमि स्थल पर स्थित राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को किया गया। भगवान राम के जन्म स्थल पर बने इस मंदिर ने अब एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जो लाखों भक्तों को आकर्षित कर रहा है। ( अशोक झा की कलम से )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/