कोरोना कॉल में पति को खोने के बाद एक मासूम बेटी संग ग्रेटर नोएडा में रहने वाली पारोमिता बनर्जी की जिंदगी में रोटी के साथ एक छत के लिए गए कर्ज की ईएमआई संग मकान के किराए का बोझ को सोचकर ही आप सिंहर सकते हैं। नोएडा के ठग बिल्डरों में सुपरटेक के आरके अरोड़ा के वादाखिलाफी के कारण पति के साथ एक घर का सपना देखी इस महिला ने फिर संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया। सुपरटेक ईकोविलेज के अधूरे प्रोजेक्ट में फंसे हजारों बायर्स के साथ उनकी घर की महिलाओं को जोड़ने के साथ पिछले चार साल से ज्यादा समय से संघर्ष कर रही इस महिला के चेहरे पर मुस्कान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश करने के दौरान बिखरने का काम किया।
यूपी रेरा से लेकर हाईकोर्ट, सुप्रीमकोर्ट संग एनसीएलटी कोर्ट में अपनी पीड़ा को गुहार लगाने के लिए महिला बायर्स संग पहुंचने वाली पारोमिता बनर्जी के संघर्ष को उस समय सही दिशा मिली जब पिछले महीने के दौरान सुपरटेक के अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी एनबीसीसी को सौंप दी। एनबीसीसी के निदेशक से लेकर कर्मचारी तक सुपरटेक के बायर्स की पीड़ा को परिचित कराने के साथ लंबे समय से पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ तक अपनी पीड़ा को सोशल मीडिया के सहारे पहुंचाने प्रयास कर रही पारोमिता बजट के दिन निर्मला सीतारमण के भाषण को सुनने के साथ सहेलियों को सोफा पर बैठाने क बाद खुद जमीन पर पलथी मारकर बैठ गयी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट में रिएल एस्टेट सेक्टर को उम्मीद लगाए होम बायर्स के वादों पर खरे उतरने के लिएकी आंखों में उस समय चमक आ गई जब नए स्वामी फंड की घोषणा की। सालों से घर के लिए सड़क से कोर्ट तक संघर्ष कर रही होम बायर्स की आंखों में उस समय उम्मीद की संजीवनी चमक उठी जब केंद्रीय वित्त मंत्री ने होम बायर्स के लिए घोषणा किया तो सदन मेज थपथापने से गूंजने लगा। ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक ईकोविलेज-3 में एक घर में जुटी महिला होम बायर्स भी इस घोषणा को सुनकर खुशी जाहिर करते हुए 2025 में उम्मीद की छत मिलने की आस मजबूत हो गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए पारोमिता के घर जुटी महिला होम बायर्स मधु अरोरा, सरोज अरोरा, मीनाक्षी श्रीवास्तव व अभिलाषा पाठक ने बजट में नए ‘स्वामी’ फंड की घोषणा के साथ वित्त मंत्री ने कहा कि हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में एक लाख यूनिट्स को पूरा करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये का नया ‘स्वामी’ फंड बनाया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य उन घर खरीदारों को राहत देना है, जिनके घर का पजेशन अटका हुआ है। इन महिलाओं ने उम्मीद जाहिर की अब हम सबको एनबीसीसी अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा कराकर जल्द घर बनवाकर सौंपेगा। गौरतलब है सुपरटेक बिल्डर के दीवालिया होने के बाद प्रोजेक्ट को एनबीसीसी को दिलाने के लिए सालों से संघर्ष कर रही पारोमिता बनर्जी ने कहा हम सब जैसे 20000 से ज्यादा लोग जिले में सालों से घर के लिए छत को भटक रहे हैं। बिल्डरों के हाथों ठगे गए लोगों को एनबीसीसी ने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए आगे आया है। उम्मीद है 2025 में हम सबको छत मिल सके। उनका कहना है वित्त मंत्री की तरफ से रियल एस्टेट को लेकर नए ‘स्वामी’ फंड की घोषणा एक बेहतरीन कदम है। इससे अटके हुए प्रोजेक्ट को पूरा करने में मदद मिलेगी ( आदिश्री बनर्जी की कलम से )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/