भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान किया और धार्मिक अनुष्ठान किए। लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट के दर्शन भी करेंगे।सीएम योगी आदित्यनाथ और भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक संगम में पवित्र डुबकी लगाते हुए। यह क्षण धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व से भरा हुआ था।संगम में स्नान के बाद, दोनों नेता गंगा पूजन करते हुए, गंगा के तट पर धार्मिक अनुष्ठान करते हुए दिख रहे हैं।संगम स्नान के बाद, सीएम योगी और भूटान नरेश लेटे हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को कुछ समय के लिए बंद किया गया।दोनों नेता अब अक्षयवट की ओर बढ़े, जो कि महाकुंभ के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। यहां पर दर्शन-पूजन करेंगे।लखनऊ से विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा महाकुंभ के लिए रवाना हुए। उनका काफिला रास्ते में कई दर्शनीय स्थलों से होकर महाकुंभ तक पहुंचा।संगम में स्नान के बाद, भूटान नरेश और योगी जी ने साथ में पक्षियों को दाना खिलाया और इस खूबसूरत क्षण को कैमरे में कैद किया।महाकुंभ के 23वें दिन तक करीब 37 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। 5 फरवरी को पीएम मोदी के आगमन की तैयारी के तहत, सीएम योगी ने सुरक्षा व्यवस्था और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ( अशोक झा की कलम से )
महाकुंभ पहुंचे भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, सीएम योगी संग लगाई डुबकी
फ़रवरी 04, 2025
0
Tags
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/