जिस कारसेवक को गांव के लोगों ने मृत मान लिया था, वह 35 साल बाद लौटा साधु वेश में
वर्ष 1992 में अयोध्या में ढांचा विध्वंस के दौरान कार सेवा करने गए थे,अयोध्या में ढांचा विध्वंस के दौरान कार सेवकों की टोली में शामिल जमालपुर के अमर नाथ गुप्ता (72) रविवार को 35 साल के बाद साधु वेश में अपने घर पहुंचे तो परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बूढ़ी मां की आंखें छलक पड़ीं तो पत्नी के आंसू भी धमने का नाम नहीं ले रहे थे।
माई कहकर जब घर का दरवाजा खटखटाया तो 95 साल की प्यारी देवी ने पहचान ली अपने बेटे की आवाज
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/