- नेता विपक्ष ने कहा,पहले राज्य में सरस्वती पूजा तो ठीक ढंग से करवा ले ममता बनर्जी
- मारे गए लोगों की क्षतिपूर्ति पैसे से नहीं हो सकती, यूपी की पूरी सरकार संवेदनशील
पश्चिम बंगाल के नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर कुंभ मेला में हुए हादसे पर तुष्टिकरण से ग्रसित होकर
राजनीति करने का आरोप लगाया। ममता बनर्जी ने भगदड़ को लेकर प्रशासन की नाकामी पर सवाल उठाए थे, जिस पर सुवेंदु अधिकारी ने टिप्पणी की। कहा कि सीएम ममता बनर्जी को पहले अपने राज्य में सरस्वती पूजा तो ठीक से करवा लेना चाहिए फिर महाकुंभ जैसे आयोजन पर टिप्पणी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह वक्त राजनीति का नहीं है। इस समय सभी सनातनियों को एकजुट होकर पवित्र स्नान के लिए आना चाहिए, ममता बनर्जी की टिप्पणी उनकी ईर्ष्या तुष्टिकरण के कारण थी। सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे पर गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी को इस समय केंद्र सरकार का समर्थन करना चाहिए था, न कि राजनीतिक बयानबाजी में उलझना चाहिए। इस तरह की राजनीति से कुंभ मेला के श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। वहीं टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि कुंभ मेले में हादसा राज्य सरकार की पूरी तरह विफल है। हादसे के बाद, हमारी मुख्यमंत्री ने भी स्पष्ट रूप से कहा कि हम सदमे में हैं। लेकिन यह उस प्रबंधन की पूरी विफलता है। आप देखें, गंगासागर में मुख्यमंत्री ने खुद सही योजना बनाई थी इन्फ्रास्ट्रक्चर की निगरानी की थी।बता दें कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मेला क्षेत्र में भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई 60 अन्य घायल हो गए। घटना को लेकर सरकार ने बताया कि संगम तट पर पहुंचने की कोशिश में श्रद्धालुओं द्वारा बैरिकेड्स को धक्का दिए जाने के कारण भगदड़ मची। योगी सरकार ने भगदड़ के कारणों की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की घोषणा की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके पहले शुभेंदु अधिकारी सिलीगुड़ी भाजपा कार्यालय में भाजपा की चाय बागान से जुड़े नेताओं और विधायक के साथ बैठकर बागान की पूरी जानकारी ली।उन्होंने बताया कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए नयी दिल्ली गये थे।अपने इस दो दिवसीय दौरे के बीच ही शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुभेंदु अधिकारी ने श्री शाह को बंगाल में पार्टी की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। अमित शाह से मुलाकात के बाद शुभेंदु अधिकारी ने अपने एक्स हैंडल पर तस्वीर पोस्ट की थी। गौरतलब है कि शुभेंदु ने दिल्ली के बंगाली बहुल इलाकों में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। अधिकारी ने अपने पोस्ट में कहा है कि उन्होंने अमित शाह से पश्चिम बंगाल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की है और श्री शाह को पश्चिम बंगाल की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। ( कोलकाता से अशोक झा )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/