देश में छत्तीसगढ़ राज्य का तुलसी गाँव अपने आप मे एक अनोखी मिसाल है। यह हर घर का अपना चैनल है , दिनभर हर उम्र के लोग शूटिंग एडिटिंग और पोस्टिंग मे व्यस्त रहते हैं । दरअसल यही है दुनिया का अजूबा यू ट्यूबर्स का गाँव । दिन भर हर घर मे किसी फिल्म स्टूडियो जैसा माहौल है । कही युवकों की चुहलबाजी शूट हो रही है , कही फेमिली स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है । कही दादी माँ की कहानी शूट हो रही है । कोई खाने की रेसिपी पर काम कर रहा है तो कोई आप बीती पर । पूरा माहौल creative है । आधुनिक केमरे , ट्राइपाड , एडिटिंग डेस्क से ले कर लाइट तक का पूरा इंतजाम है यहाँ । गांव की गलियों और खेतों में रोजाना वीडियोज की शूटिंग होती है। यहां के लोगों ने यूट्यूब को कमाई का जरिया बना लिया है। दूर-दूर से लोग इस गांव को देखने के लिए आते हैं। ये सब सुनकर शायद आपको यकीन न हो लेकिन ये बात बिल्कुच सच है। गांव की गलियों और खेतों में रोजाना वीडियोज की शूटिंग होती है। यहां के लोगों ने यूट्यूब को कमाई का जरिया बना लिया है। दूर-दूर से लोग इस गांव को देखने के लिए आते हैं। ये सब सुनकर शायद आपको यकीन न हो लेकिन ये बात बिल्कुच सच है। ( नम्रता श्रीवास्तव की कलम से )
देश में एक गांव ऐसा है जिसके हर घर का अपना यू ट्यूब चैनल, लाखों की हर महीने कमाई
नवंबर 16, 2024
0
Tags
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/