-कोरोना में पति को खोने के बाद मासूम बेटी के साथ सुपरटेक ईकोविलेज-2 की बायर्स परोमिता बनर्जी काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर सारनाथ के बौद्ध मंदिरों में जाकर मांगी मन्नत
नोएडा। यूपी के शो-विंडो में बिल्डरों के हाथों ठगे जाने के बाद सुधि-बुधि खोने से लेकर संघर्ष करने वालों की कतार लंबी है। इनकी आवाज बिल्डरों के पैसे के आगे मीडिया में भी जगह नहीं पाती है। सुपरटेक ईकोविलेज-2 की एक ऐसी घर खरीदार परोमिता बनर्जी है जो पति को कोरोना कॉल में ऑक्सीजन के अभाव में खोने के बाद लगातार घर के लिए संघर्ष कर रही है। सुपरटेक के अधूरे बिल्डिंग में मां दुर्गा की पूजा करने से लेकर राष्ट्रपति से ईच्छा मृत्यु की गुहार लगा चुकी परोमिता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर ढेरों कानूनी संगठनों को सोशल मीडिया पर आवाज उठाकर हजारों बिल्डरों की लड़ाई लड़ रही हैं।
अपने को दिवालिया घोषित करके सुपरटेक का बिल्डर आरके अरोड़ा हजारों घर खरीदारों के एक छत के सपने को चकनाचूर कर चुका है। घर खरीदारों की तरफ से सोशल मीडिया पर उठ रही आवाज को देखकर केंद्र व प्रदेश सरकार सुपरटेक के अधूरे प्रोजेक्टों को पूरा कराने की दिशा में कदम उठाने लगी है। इसी कड़ी में सुपरटेक के अधूरे प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए एनबीसीसी खुद आगे आया है। एनबीसीसी के हाथ में प्रोजेक्ट जाता देखकर सुपरटेक बिल्डर घर खरीदरों को तोड़ने से लेकर अपने पक्ष में करने के लिए सारे तिकड़म अपना रहा है। इस बीच सुपरटेक होम बायर्स का ग्रुप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के मंदिरों में जाकर एनबीसीसी से प्रोजेक्ट पूरा कराने की राह के सारे रोड़े हटने की मन्नत मांग रहा है। सुपरटेक ईकोविलेज-2 की घर खरीदार परोमिता बनर्जी के साथ कई घर खरीदार काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर से लेकर गंगा आरती में हिस्सा लेकर मां गंगा से सिर्फ एक ही मन्नत मांग रहे हैं कि एनबीसीसी उनकी गाढ़ी कमाई जो सुपरटेक में लगी है उस घर को पूरा करके दे दें।
99 फीसदी सुपरटेक के बायर्स है एनबीसीसी के साथ
एनबीसीसी ने सुपरटेक के अधूरे प्रॉजेक्ट पूरे करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उच्चतम न्यायालय में मामला पहुंचने के बाद सुपरटेक की तरफ से दावा किया जा रहा था बायर्स चाहते हैं कि प्रॉजेक्ट बिल्डर ही पूरा करे। कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई के दौरान घर खरीदारों के वकील मारीश प्रवीर सहाय ने एनबीसीसी व एनसीएलएटी को प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए भेजे गए ईमेल की संख्या साक्ष्य सहित दी। इसके अनुसार सुपरटेक के 99 फीसदी बायर्स चाहते हैं दस साल से ज्यादा समय से लटके प्रॉजेक्ट को एनबीसीसी ही पूरा करे। सुपरटेक बिल्डर के 12 अधूरे प्रॉजेक्टों को पूरा कराने के लिए घर खरीदारों ने एनसीएलएटी को जो ईमेल भेजे हैं, उसकी संख्या देखकर उनके विश्वास का अंदाजा लगाया जा सकता है। हजारों बायर्स में 1851 ने एनबीसीसी से परियोजना पूरी कराकर छत दिलाने की गुहार लगाई जबकि मात्र 21 ने ही सुपरटेक बिल्डर पर विश्वास जताया। यह दावा सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान घर खरीदारों के वकील ने किया है। अब अगली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी।
सुपरटेक ईको विलेज-2 के खरीदार एनबीसीसी के समर्थन में एकजुटता दिखाते हुए बिल्डर के कथित दावों को खारिज करने में भी जुटे हैं। ईको विलेज 2 के घर खरीदार अभिलाषा पाठक, मीनाक्षी श्रीवास्तव, मधु अरोरा, सरोज अरोरा, साईबाला सेन गुप्ता, अमरदीप सिंह, पंकज गोयल, नितिन वाष्र्णेय सहित कई लोग भगवान से रोज पूजा के दौरान एक ही मन्नत मांग रहे एनबीसीसी प्रोजेक्ट पूरा करें ताकि उनकी गाढ़ी कमाई से एक छत मिल सके।
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/