बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान 'दाना' चक्रवात का रूप ले लिया है और काफी तेज रफ्तार से तट की तरफ बढ़ रहा है|आईएमडी का अनुमान है कि 24 अक्टूबर की रात उड़ीसा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप के बीच यह तूफान टकरा सकता है। वैसे तो पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तटीय इलाकों में 25 अक्टूबर को इस तूफान के टकराने की आशंका है, लेकिन इन दोनों राज्यों में चक्रवात 'दाना' को लेकर एलर्ट जारी किया गया है।ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बताया कि बुधवार शाम तक लगभग 10 लाख लोगों में से 30% लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है। वहीं, पश्चिम बंगाल में भी 1.14 लाख लोगों को शेल्टर होम में ले जाया गया है।सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम:भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात दाना की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इसके 25 अक्टूबर की सुबह भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा पोर्ट के बीच ओडिशा तट से टकराने की संभावना है। इसे देखते हुए राज्य सरकारों ने व्यापक स्तर पर बचाव अभियान शुरू किया है। इसके तहत ओडिशा के 14 तटीय जिलों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी:
चक्रवात के प्रभाव से पश्चिम बंगाल के कई जिलों, खासकर कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली और मिदनापुर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि इन क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है, जिससे जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। प्रशासन ने इन जगहों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है।इसकी वजह से 300 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है। इनमें करीब 200 लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं। जिन ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है उनमें हावड़ा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, शालीमार-पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्रमुख रुप से शामिल हैं।ये ट्रेनें भी रहेंगी कैंसिल: रेलवे के अनुसार, 25 अक्टूबर तक कई ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार, हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द की गई हैं।200 से अधिक ट्रेनें रद्द, फ्लाइट सर्विस सस्पेंड: चक्रवात की गंभीरता को देखते हुए दक्षिण पूर्व और पूर्व रेलवे ने 24 और 25 अक्टूबर के लिए 170 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही, कोलकाता हवाई अड्डे पर 25 अक्टूबर की शाम 6 बजे से 26 अक्टूबर की सुबह 9 बजे तक हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी। प्रशासन ने एहतियातन यह कदम उठाया है ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से बचा जा सके।बचाव अभियान में जुटी NDRF चक्रवात से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (NDRF) ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 56 टीमें तैनात की हैं। बचाव अभियान में जुटे ये दल संभावित प्रभावित क्षेत्रों में हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा, भारतीय तटरक्षक बल ने भी अपने पोत और विमानों को तैयार रखा है ताकि समुद्र में किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके।स्कूल और कॉलेज भी बंद ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात के चलते सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। ओडिशा के 14 जिलों और पश्चिम बंगाल के सात जिलों में स्कूल-कॉलेज 25 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही प्रशासन ने सभी आवश्यक सेवाओं को अलर्ट पर रखा है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल सहायता पहुंचाई जा सके। ( पश्चिम बंगाल से अशोक झा )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/