एनसीएलटी में सुपरटेक ईको विलेज-2 के बायर्स दिल में आक्रोश आंखों में आंसू लेकर मांगने पहुंचे न्याय
अक्टूबर 21, 2024
0
https://youtu.be/xhmawFM0yRs?si=q3kQ69wfqCxcIAmU
-महिलाओं ने रोते-रोते एनसीएलटी कोर्ट को सुनाई पीड़ा कहा ईएमआई व रेंट देते-देते निकल रही जान प्लीज एनबीसीसी से निर्माण पूरा करा दे
नईदिल्ली। एक,दो नहीं पिछले दस साल से ज्यादा वक्त से एक छत के लिए लाखों रुपये सुपरटेक बिल्डर को देने के बाद नोएडा की सड़क पर धक्के खा रहे हजारों बायर्स की पीड़ा अब सड़कों पर दिखने लगी है। यूपी रेरा से लेकर जनप्रतिनिधियों के दरवाजे पर दस्तक देकर थक चुके बायर्स अब एनसीएलटी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। सुपरटेक के अधूरे प्रोजेक्टों को पूरा करने की एनसीएलटी में चल रही सुनवाई के दौरान सोमवार को उस समय मार्मिक मंजर खड़ा हो गया जब महिला बायर्स आंखों में आंसुओं संग अपना आक्रोश जाहिर करने लगी। सुपरटेक ईकेविलेज के हजारों खरीदारों के लिए सालों से लड़ाई लड़ रही परोमिता बनर्जी के साथ कई महिलाओं ने एनसीएलटी के जज से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि प्लीज मी लार्ड न्याय दे दें, सालों से हम लोग आर्थिक रूप से टूट गए है। तारीख पर तारीख पड़ते पड़ते पस्त हो गए हैं। ऐसी ही विनती मीनाक्षी श्रीवास्तव, मधु अरोरा, सरोज अरोरा, राजीव सक्सेना, चेतन कपूर, आयोग रस्तोगी, श्रीमन नबीन कुमार, गुलशन जी सहित कई लोग कोर्ट से करते दिखे। इन घर खरीदारों की पीड़ा सुनकर तमाम लोगों के दिल रोने लगे।
गौरतलब है लंबे समय से नोएडा स्थित सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ फ्लैट खरीददार एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। खरीददारों का आरोप है कि 10 सालों से वह कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। 26 हजार से ज्यादा खरीदार प्रभावित हैं। ज्यादातरों ने फ्लैट की कीमत का 95 प्रतिशत दे चुके हैं बावजूद काम अधूरे पड़े हैं। दारों ने बताया कि सुपरटेक बिल्डर (Noida Supertech builder) के प्रोजेक्टों में फ्लैट खरीदे थे। ज्यादातर ने फ्लैट की कीमत का 95 प्रतिशत या लगभग संपूर्ण राशि चुका दी है। प्रोजेक्ट अब तक अधूरे हैं। ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो घर की किस्त भी दे रहे हैं, किराया भी दे रहे हैं
Tags
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/