- सुमधुर भजनों पर जहां जमकर नाते भक्त वही मां तारा रानी की कथा सुन भाव विह्वल हुए श्रद्धालु
कोलकाता: प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 वर्ष सिलीगुड़ी बर्दमान रोड़ स्थित शिवम पैलेस में 7 दिवसीय मां भगवती जागरण का शुभारंभ ज्योति प्रज्जलित कर मां के जयकारों के साथ किया गया। यह जागरण 12 अक्तूबर तक जारी रहेगा। मूर्ति विसर्जन के साथ इसका समापन होगा। आज
पूर्वोत्तर भारत की अग्रणी धार्मिक संस्था मां भगवती जागरण समिति के सदस्य लाल रंग के कपड़ो में माता रानी के स्वागत में परिवार समेत पहुंचे थे। यह जागरण बंगाल ही नहीं पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा और अनोखा जागरण माना जाता है। आज के दरबार में भजन गायकों की टीम माता रानी को रिझाने बीकानेर से प्रवेश शर्मा, अहमदाबाद से नेतल शर्मा, कोलकाता से नवीन जोशी एवं साहिल शर्मा जहां भजनों गायक कलाकारों ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी..। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है..। शेर पर सवार होके आजा शेरोवलिए.., बेटा बुलाए फौरन दौड़ी चली आए मां.. जैसे भजनों की प्रस्तुति से जहां दरबार में आए भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया वहीं मां तारा रानी की कथा सुनकर भाव विह्वल हो गए। माता की 18 भुजाओं वाली प्रतिमा जैसे भक्तों को दर्शन के लिए अपनी ओर खींच रही थी। वही बंगाल एवं उड़ीसा के दक्ष की कलाकार विभिन्न प्रकार के बांस की में कलाकृतियों, अनेक तरह के फूलों के बीजों द्वारा अलौकिक मण्डप सज्जा का कार्य किया गया है जिसका वर्णन कर पाना शब्दों में मुश्किल हो रहा है। पहले दिन माता के जागरण में नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने अपना माता टेंका और मां से आशीर्वाद मांगा। माता के दरबार में संस्था से जुड़े
आयोजन को सफल बनाने वाले विष्णु केडिया, शंकर गोयल, संजय शर्मा के नेतृत्व में दिलीप चौधरी, नटवर नकीपुरिया, नारायण अग्रवाल सहित सभी एक सौ आठ सदस्य परिवार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। बताया की यह जागरण 11 सदस्यों के साथ शुरू हुआ था जो आज 108 तक पहुंच गया है। कहते है की इस दरबार में आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है।( बंगाल से अशोक झा)
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/