मालदा: उत्तर बंगाल में एकबार फिर कपल से मारपीट का मामला सामने आया है। इस बार घटना मालदा जिले के कालियाचक की है। जहां कथित कंगारू अदालत ने कपल को खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि कपल को वहां के लोगों ने जूते की माला पहना दी थी।अभी तक पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज नहीं की है। जिस कपल संग मारपीट की गई वे पहले पति-पत्नी थे. लेकिन उन्होंने बाद में तलाक ले लिया था। इसके बाद महिला ने दूसरी शादी कर ली थी। लेकिन अब वह अपने पहले के साथ रहने लगी. महिला का कहना है कि उसने दूसरे पति को तलाक देकर पहले पति के साथ रहना शुरू किया था। लेकिन इस बीच दूसरे पति ने दावा किया कि उसने महिला को तलाक नहीं दिया है। इसपर कथित कंगारू अदालत ने लोगों के बीच कपल को 'सजा' सुना दी और उनको जमकर पीटा। बता दें कि इस तरह की न्याय प्रणाली पर पहले भी चिंता जताई जा चुकी है। पूर्व मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने एक बार कहा था कि इस तरह के कंगारू कोर्ट से देश के लोकतंत्र को खतरा है। इस तरह से दिए जा रहे फैसलों से बचने की जरूरत है। इसके अलावा भी कई लोग कंगारू कोर्ट पर आपत्ति जता चुके हैं।कंगारू कोर्ट वो है जो कथित अपराध या गलत काम से जुड़े संदिग्ध व्यक्ति का ट्रायल करता है और ये बहुत सतही तौर पर जुटाए गए सबूतों के आधार पर करता है।।इससे पहले 3 जुलाई को एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर भीड़तंत्र ने सड़क पर एक महिला और पुरुष की खूब पिटाई की थी। कथित तौर दोनों पर आरोप था कि इनके विवाहेत्तर संबंध थे। (रिपोर्ट अशोक झा )
उत्तर बंगाल में फिर कंगारू कोर्ट ने सुनाई सजा कपल को खंभे में बांध की पिटाई
जुलाई 18, 2024
0
Tags
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/