करीब
12 साल बाद हरिद्वार जाना हुआ इस दौरान महादेव नीलकंठ महाराज मनसा देवी
देवी मां अंजनी देवी और हनुमान जी महाराज के दर्शन हुए चंडी देवी जाने
के लिए रोपवे का किराया 220 रुपए प्रति व्यक्ति हो गया है और प्रीमियम
किराया 750 रुपए हो गया है यहां पर भी एक नया खेल शुरू हो गया है जब आप
चंडी देवी से नीचे उतरते हैं तो रोपवे में बिना पूछे आपकी फोटो खींच ली
जाती है और एक पर्ची आपको दी जाती है और यह कहा जाता है कि नीचे आपको फोटो
मिल जाएगी और जब आप नीचे पहुंचते हैं तो वहां पर तमाम लड़के
लड़कियां कंप्यूटर पर आपकी फोटो दिखाते हैं और डेढ़ सौ रुपए की एक फोटो का
रेट बताते हैं जबकि बड़ी साइज की फोटो का रेट ₹300 बताया जाता है आप फोटो
देखकर मोहित होते हैं और वह बैकग्राउंड बदलकर फोटो आपको तरह-तरह के एंगल
में फोटो दिखाते हैं और जब फोटो प्रिंट होकर आती है उसका कागज इतना घटिया
होता है जो लखनऊ में मात्र 5 से ₹10 में आपको आसानी से मिल जाएगी इसलिए आप
जब भी चंडी देवी जाए तो मां के दर्शन करके नीचे आए और फोटो मत खींचवाए जय
माता दी @ लखनऊ के प्रसिद्ध पत्रकार अभिषेक रंजन की कलम से
हरिद्वार जाए तो इस खेल को जान लीजिए नहीं तो जेब पर लग सकती है चोट
अप्रैल 24, 2024
0
Tags
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/