१. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिदिन औसतन 1 से 1.5 लाख दर्शनार्थी दर्शन कर रहे हैं।
२. दर्शनार्थी श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रातः 6:30 बजे से लेकर रात्रि 9:30 बजे तक दर्शन हेतु प्रवेश कर सकते हैं।
३. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रवेश करने से लेकर, दर्शन कर बाहर आने तक की प्रक्रिया अत्यंत सरल एवं सुगम है। सामान्यतः दर्शनार्थियों को 60 से 75 मिनट के भीतर भगवान श्री रामलला सरकार के दिव्य दर्शन सुगमता से हो जाते हैं।
४. भक्त यदि अपना मोबाइल, जूते-चप्पल, पर्स आदि सामान मंदिर परिसर के बाहर रख कर आयेंगे, तो उन्हें अत्यंत सुविधा होगी तथा उनके समय की भी बचत होगी।
५. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में अपने साथ फूल-माला, प्रसाद आदि लेकर न आयें।
६. प्रातः काल 4 बजे मंगला आरती, 6:15 बजे श्रृंगार आरती एवं रात्रि 10 बजे शयन आरती में प्रवेश पत्र द्वारा ही संभव है। अन्य आरतियों के समय प्रवेश पत्र की आवश्यकता नहीं है।
७. प्रवेश पत्र हेतु दर्शनार्थी का नाम, आयु, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं शहर का नाम जैसी सूचनाएँ आवश्यक हैं।
८. यह प्रवेश पत्र श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट से भी उपलब्ध हो सकता है। यह प्रवेश पत्र निःशुल्क है।
९. विशिष्ट दर्शन हेतु कुछ निर्धारित शुल्क लेकर अथवा किसी विशेष पास की व्यवस्था श्री राम जन्मभूमि मंदिर में नहीं है। यदि आपको कभी पैसा लेकर दर्शन करवाने का समाचार सुनने को मिलता है, तो वह धोखाधड़ी का प्रयास हो सकता है। मंदिर प्रबंधन का इससे कोई संबंध नहीं है।
१०. मंदिर में वृद्ध जनों एवं दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध है। यह व्हील चेयर केवल श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के लिये है, अयोध्या शहर या किसी अन्य मंदिर हेतु नहीं। इस व्हील चेयर का कोई किराया नहीं है, परंतु व्हील चेयर ले जाने वाले नवयुवक को पारिश्रमिक देना होता है।
For the kind attention of all devotees visiting the Shri Ram Janmabhoomi Mandir:
1. The Shri Ram Janmabhoomi Mandir witnesses an average of 1 to 1.5 lakh pilgrims daily.
2. Devotees can enter the Shri Ram Janmabhoomi Mandir for Darshan from 6:30 AM to 9:30 PM.
3. The entire process from entry to exit after Darshan at the Shri Ram Janmabhoomi Mandir is extremely simple and convenient. Typically, devotees can have a smooth Darshan of Prabhu Shri Ram Lalla Sarkar within 60 to 75 minutes.
4. Devotees are advised to leave their mobile phones, footwear, purses, etc., outside the Mandir premises for their convenience and to save time.
5. Please do not bring flowers, garlands, prasad, etc., to the Shri Ram Janmabhoomi Mandir.
6. Entry for Mangala Aarti at 4 AM, Shringar Aarti at 6:15 AM, and Shayan Aarti at 10 PM is possible only with an entry pass. Entry passes are not required for other Aartis.
7. Information such as the devotee's name, age, Aadhar card, mobile number, and city is required for the entry pass.
8. This entry pass can also be obtained from the website of the Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust. The entry pass is free of charge.
9. There is no arrangement for special darshan by paying a certain fee or through any special pass at the Shri Ram Janmabhoomi Mandir. If you ever hear about paying for Darshan, it might be a scam attempt. The Mandir management has no connection to this.
10. Wheelchairs are available in the Mandir for the elderly and differently-abled. These wheelchairs are intended solely for use within the Shri Ram Janmabhoomi Mandir premises, not for Ayodhya city or any other Mandir. There is no rental fee for the wheelchair, but a nominal fee is to be given to the young volunteer assisting with the wheelchair.
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/