देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल का विवाद थमता नजर नहीं आ रही है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी ने अब पश्चिम बंगाल में संवैधानिक पद पर बैठे धनखड़ का मजाक उड़ाया है। जगदीप धनखड़ ने खुद को एक "पीड़ित" बताया और कहा कि उन्हें पता है कि कैसे अपमान को सहना है। जगदीप धनखड़ की यह टिप्पणी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) द्वारा अपनी मिमिक्री करते देखे जाने और विवाद पैदा होने के कुछ दिनों बाद आई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर का बदला हुआ नाम) पर शेयर किए गए एक वीडियो में जगदीप धनखड़ ने कहा, ''मैं एक पीड़ित हूं! एक पीड़ित जानता है कि अंदर से कैसे झेलना है, सब कुछ सामने रखना है, सभी अपमान सहना है। लेकिन इनसब के बाद भी हम एक दिशा के साथ अपनी भारत माता की सेवा में हैं।"जगदीप धनखड़ ने कहा, ''आपको ईमानदारी और उच्च नैतिक मानक दिखाने होंगे। दबाव और जवाबी दबाव होंगे... जहां दुनिया हमारी प्रशंसा कर रही है, वहीं कुछ लोग जानबूझकर या अज्ञानतावश हमें नीचा दिखाना चाहते हैं।" एक बार नहीं हजार बार करूंगा', TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने फिर की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बयान भारतीय सांख्यिकी सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के एक ग्रुप को संबोधित करते हुए दिया। धनखड़ ने कहा कि, ''मैं तो एक उपराष्ट्रपति और राज्यसभा का सभापति हूं लेकिन लोग मुझे भी नहीं छोड़ते हैं। हमें हर किसी के विचार को जगह देनी चाहिए लेकिन जब दूसरों को उनके रास्ते से हटाने के इरादे से विचार पेश किए जाते हैं तो फिर लोगों को अपनी ताकत दिखानी चाहिए।''
धनखड़ और बनर्जी की तनातनी पुरानी, जानिए मिमिक्री विवाद से पहले कब-कब आए दोनों आमने-सामने
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, हमें कभी भी उन लोगों से नहीं डरना चाहिए, जो विकास के रास्ते में बाधा बन रहे हैं। धनखड़ ने कहा, "एक जानकार आदमी से ज्यादा खतरनाक कुछ भी नहीं है, जो सच जानता है लेकिन बोलता नहीं है। वह राजनीतिक समानता के लिए दूसरों की अज्ञानता का फायदा उठाता है।
वही इसी मामले में आज जाट समाज ने खाप पंचायत की। इस ऐलान के तहत जाट बाहुल्य 62 गांवों में कांग्रेस के नेताओं के घुसने पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की गई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बागपत मे जाट समाज की एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया गया। बागपत के फैजपुर निनाना गांव में यह पंचायत बुलाई गई। पंचायत में देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान पर कड़ा रोष व्यक्त किया गया और साथ ही निर्णय लिया गया कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 62 गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। आपको बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धनखड़ गोत्र के 62 गांव हैं। धनखड़ गोत्र के लोग सभी गांवों में जन संपर्क करेंगे। पंचायत में जाट समाज के लोगों ने संसद का घेराव करने का निर्णय भी लिया है। दिल्ली के मटियाला गांव स्तिथ द्वारका गार्डन में पालम 360 के अध्यक्ष चौधरी सुरेंद्र सोलंकी की अध्यक्षता में पंचायत हुई। नहीं सहेंगे किसानों का अपमान: चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा, किसान कौम का अपमान नहीं सहेंगे। चौधरी सोलंकी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि यह देश के उप राष्ट्रपति का अपमान नहीं, देश के करोड़ों किसानों का अपमान है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पालम 360 का इतिहास है मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, अंग्रेजों के साथ लड़ाई लड़ी, किसान आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पहलवानों के अधिकार और मान सम्मान की लड़ाई लड़ी। अब ये किसान के आत्म सम्मान की लड़ाई को आखिरी सांस तक मजबूती के साथ लड़ेगी। दो प्रस्ताव हुए पास: सुरेंद्र सोलंकी ने कहा, हम वो लोग हैं जो अपनी दुश्मनी सात पीढ़ियों तक नहीं भूलते। उन्होंने बताया बैठक में दो प्रस्ताव पास हुए हैं। TMC सांसद कल्याण बैनर्जी समेत विपक्ष के सभी सांसद जो इस पूरे प्रकरण में शामिल थे, वो जल्द से जल्द न सिर्फ उप राष्ट्रपति से बल्कि देश के करोड़ों किसानों से माफी मांगें।प्रस्ताव 24 तारीख को एक महापंचायत द्वारका गार्डन मे बुलाई गई है, जिसमें हजारों की संख्या में दिल्ली के किसान व आसपास के पड़ोसी राज्य के किसान भी शामिल होंगे। रिपोर्ट अशोक झा
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/