वाराणसी। भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर मे रामलला के विराजमान होने का निकला शुभ मुहूर्त। 22 जनवरी 2024 को दिन में 12:15 से 12:45 में बीच विराजमान होंगे रामलला। मेष लग्न, वृश्चिक नवांश में रामलला की होगी प्राण प्रतिष्ठा। शुभ मुहूर्त निकालने में लगा एक हफ्ते का समय। मुहूर्त में छः ग्रह मिले अनुकूल। अभिजीत मुहूर्त में पीएम नरेंद्र मोदी रामलला को करेंगे विराजमान। काशी के गणेश्वर शास्त्री द्रविण द्वारा निकाला गया शुभ मुहूर्त। भूमि पूजन का भी मुहूर्त निकाले थे गणेशश्वर शास्त्री द्रविण।
यह वही पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविण हैं। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त इन्हीं ने निकाला है। इससे पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और राम मंदिर के शिलान्यास का मुहूर्त भी दिया था। ग्रह, नक्षत्र, योग, चौघड़ियों का काशी ही नहीं देश में इनसे बड़ा जानकार शायद ही कोई हो। जहां मैं बैठी हूं वो उनकी शास्त्रार्थशाला है। उनके परदादा ने दक्षिण से यहां आकर इसकी शुरुआत की थी। कहते हैं उनके दादा जब काशी पहुंचे तो यहां के पंडितों ने उनकी बकायदा परीक्षा ली थी, तब जाकर उन्हें काशी में रहने का मौका मिला था। यहां बच्चों को आचार्य बनने और कर्मकांड की पढ़ाई भी करवाई जाती है।शहीद राजगुरु यहां के स्टूडेंट रह चुके हैं। राम मंदिर का मुहूर्त निकालने वाले पंडित हैं, बड़े से बड़े मुहूर्तों के धर्मसंकट से निकालने का हुनर जानते हैं
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/