प्रयागराज,वाराणसी, काशी जयपुर,नई दिल्ली,भुनेश्वर,इंदौर, भोपाल, त्रिवेंद्रम,कोचीन, पुणे मुंबई एयरपोर्ट की बुक स्टाल रक्तदान में जिंदगी पुस्तक को रक्तदान के प्रति जागरूकता के लिए रखे हैं डॉक्टर राजीव .
खून देकर जिंदगी बांट रहे हैं डॉक्टर राजीव ..
एक शख्स ऐसा भी जो मां की कसम दिलाने के बाद भी नहीं छोड़ता है रक्तदान ..
भारत के 18 राज्यों के साथ साथ नेपाल के स्थित महात्मा बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में भी किया है रक्तदान ..
प्रयागराज ...सच्च ही कहा गया है कि किसी भी चीज की दीवानगी या कुछ कर गुजरने का हो तो राज्यों की सीमाएं उसको बांध नहीं सकती है ..जी हम जी हम बात करे रहे हैं राष्ट्रीय रक्तदाता डॉ राजीव मिश्रा के बारे में.. जिन्होंने रक्तदान और रक्तदान के प्रति जागरूकता हेतु देश के विभिन्न राज्यों में जैसे जम्मू कश्मीर,लेह लद्दाख, पंजाब,उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार,असम,नागालैंड की राजधानी कोहिमा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, भोपाल,राजस्थान के साथ-साथ महात्मा बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में जाकर रक्तदान करके देश और समाज युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का काम किया है ..अब डॉक्टर राजीव को ब्लू मैन ऑफ इंडिया के नाम से जाने जाना लगा है. इन्होंने अपने शरीर का साढे.34 लीटर खून दान करके एवं पूरे भारत में रक्तदान शिविर लगाकर हजारों लोगों की जिंदगी बचाने का निस्वार्थ एवं पुनीत कार्य किया है ..यह वास्तव में बहुत बड़ा काम है स्वार्थी दुनिया में लोग अपनी मां,अपनी बहन, बेटी, बेटा, अपने भाई,पिता को रक्तदान करने में 100 बार सोचते हैं कि कहीं से फ्री का खून की व्यवस्था हो जाए तो बिना रक्तदान किया ही काम चल जाएगा ..आई सेंड ए डॉ राजीव मिश्रा इन इन लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है और देश और समाज के लिए रोड मॉडल है ..
जिन्होंने अपने लाखों रुपया खर्च करके 18 राज्यों और नेपाल में रक्तदान करके समाज और युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का काम किया है यह कलयुग के लिए बहुत बड़ी बात है ..यहां तो अपने परिवार अपने बेटा में ही जिंदगी को बिता देते हैं समाज सेवा और रक्तदान कौन करता है ..डॉ राजीव ने एक ही साथ 20 राज्यों की यात्रा करके जैसे उत्तर प्रदेश से चलकर आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र चेन्नई त्रिवेंद्रम कन्याकुमारी कोच्चि दिल्ली जम्मू कश्मीर आदि राज्यों के एक बार यात्रा करके जम्मू कश्मीर में जाकर रक्तदान किया
भैया प्रणाम रिपोर्टिंग सारी प्रतिभाएं आपके अंदर विद्यमान है ..,,
जवाब देंहटाएं