सिलीगुड़ी: कोलकाता से लंबी यात्रा कर दो साइबेरियन बाघ रविवार रात दार्जिलिंग चिड़ियाघर पहुंचे। दंपति को विशेष जीवन रक्षक एम्बुलेंस में ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से कोलकाता से दार्जिलिंग लाया गया। लारा और अकामास नाम के दो नर और मादा बाघ शनिवार रात साइप्रस से कोलकाता पहुंचे। वहां से विशेष एंबुलेंस से सिलीगुड़ी पहुंचने के बाद बंगाल सफारी पार्क में बाघों की थकान मिटाने के लिए थोड़ा आराम करने के बाद एंबुलेंस दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गयी। वहां जाकर डॉक्टरों ने बाघों के स्वास्थ्य की जांच की। चूंकि सड़क पर इतनी यात्रा करनी पड़ती थी, इसलिए डॉक्टरों की एक टीम हमेशा उनके साथ रहती थी। वन विभाग अधिनियम के अनुसार कलकत्ता से सिलीगुड़ी तक सभी जिलों में वन विभाग के अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया। सड़क पर किसी भी तरह की समस्या होने पर त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिले में वन विभाग के नियंत्रण कक्ष से त्वरित प्रतिक्रिया टीम तैयार की गयी। रास्ते में बाघों को चिकन और सूप खिलाया गया। साथ ही भरपूर पानी भी दिया गया। वातावरण को ठंडा रखने के लिए एम्बुलेंस के अंदर का तापमान नियंत्रित किया गया था। दार्जिलिंग लाए जाने के बाद बाघ को कुछ दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। पार्क सूत्रों के मुताबिक, पर्यावरण के अनुकूल ढलने के बाद इन्हें पर्यटकों के सामने लाया जाएगा। दार्जिलिंग के पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क के निदेशक बसब राज होलेची के अनुसार, दोनों बाघों को योजना के अनुसार लाया गया है। वहां डॉक्टरों की एक टीम मौजूद है। @रिपोर्ट अशोक झा
कोलकाता से लंबी यात्रा करके दो साइबेरियन बाघ दार्जिलिंग चिड़ियाघर पहुंचे
दिसंबर 11, 2023
0
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/