सिलीगुड़ी: उतरबंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज ब्लॉक में एक छात्रा से दुराचार करने की घटना सामने आई है। पीड़िता की मां ने बुधवार की सुबह पतिराम थाने में भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है। इस दिन पुलिस ने आरोपी को कैतारा इलाके से गिरफ्तार कर लिया।पता चला है कि आरोपी ग्राम पंचायत सदस्य शांतनु चौधरी (35) दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज ब्लॉक के बटुन ग्राम पंचायत संख्या 8 में भाजपा के टिकट पर निर्वाचित सदस्य है। रेप मामले में बीजेपी नेता का नाम आने से स्थानीय बीजेपी नेतृत्व मुश्किल में है। तृणमूल कांग्रेस ने इस बीजेपी नेता को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने बटून ग्राम पंचायत से उनकी सदस्यता तुरंत रद्द करने की भी मांग की है। पतिराम थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पता चला है कि पीड़ित लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया गया है। नाबालिग लड़की से रेप में बीजेपी के एक ग्राम पंचायत सदस्य का नाम आया सामने
बीजेपी नेता पेशे से किराना व्यापारी हैं। आरोप है कि सोमवार रात ये बीजेपी नेता एक आदिवासी लड़की को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ रेप किया। यह घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज ब्लॉक के बटुन गांव नंबर 8 में घटी। इस घटना में पतिराम थाने की पुलिस ने आरोपी ग्राम पंचायत सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। तृणमूल ने बलात्कार की घटना में आरोपी भाजपा के इस पंचायत सदस्य को कड़ी सजा देने की मांग की। पीड़िता के परिवार के सूत्र के मुताबिक, रेप की घटना बीते सोमवार रात करीब 10 बजे की है। पीड़ित लड़की आदिवासी परिवार से सातवीं कक्षा की छात्रा है। उस रात, पेशे से किराना व्यापारी और स्थानीय ग्राम पंचायत के सदस्य शांतनु चौधरी ने लड़की को बहकाया और अपने घर ले गया। आरोप है कि इसके बाद लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया. आरोपी नेता ने मामले के बारे में किसी को न बताने की धमकी भी दी। वहां से छूटने के बाद घर लौटने पर लड़की बेहोश हो गयी। बच्ची की यह हालत देख पीड़िता के पिता ने आसपास के लोगों को बुलाया। कुछ देर बाद जब लड़की को होश आया तो उसने परिजनों के दबाव में आकर बीजेपी नेता के बारे में बताया। अगले दिन यानी 17 अक्टूबर को आरोपी बीजेपी नेता ने कथित तौर पर कुछ पैसे लेकर समझौता करने का दबाव बनाया।. मामला नहीं सुलझने और मामला सार्वजनिक होने पर यह मामला थाना तक पहुंच गया। आरोपी इस पूरे घटना को साजिश बता रहे है। @ रिपोर्ट अशोक झा
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/