सिलीगुड़ी: दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान शहर व आसपास में कहीं भी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसे लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जगह-जगह वर्दी वाली पुलिस के साथ ही आम पोशाक में भी पुलिस की निगरानी है। इसके साथ ही अतिरिक्त 110 सीसीटीवी लगाए गए है। पूर्वोत्तर भारत के प्रवेशद्वार और मिनी इंडिया कहे जाने वाले सिलीगुड़ी शहर में इन दिनों चहुंओर दुर्गा पूजा उत्सव की धूम मची है। हर साल की तरह इस साल भी दुर्गा पूजा उत्सव को ले शहर के 100 से अधिक बड़े पूजा आयोजक क्लबों ने एक से बढ़ कर एक पूजा पंडाल बनाए हैं जो कि दर्शनार्थियों को काफी आकर्षित कर रहे हैं। दुर्गा पूजा और बंगाल के शहरों का एक अमिट संबंध है। यहां दुर्गा पूजा अत्यंत भव्यता के साथ मनाई जाती है और यह न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर भी प्रसिद्ध है। त्योहार के दौरान, आप अद्वितीय थीम वाले उत्कृष्ट पंडाल देख सकते हैं। यहां हर साल एक नई थीम के साथ दूर्गा पूजा आयोजित की जाती है। इस त्यौहार के दौरान एक दिलचस्प परंपरा यह है कि जब महिलाएं एक-दूसरे को सिन्दूर लगाती हैं, जो एक अनोखा और मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा होता है। दुर्गापूजा में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा मोबाइल के इस्तेमाल को नियंत्रित करने के लिए कहा गया है। यहां तक कि इस बात पर भी सख्ती बरतने को कहा गया है कि पुलिसकर्मी कंधे पर अपना बैग लेकर ड्यूटी पर न दिखें। पिछले साल अक्टूबर में पूजा के बाद पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर सख्ती बरतने का आदेश दिया था। इस बार उन्होंने निर्देश दिया है कि पुलिसकर्मी पूजा ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग तब तक नहीं कर सकते, जब तक कि बहुत जरूरी न हो। इसे लेकर पुलिस आयुक्त वरिष्ठ अधिकारियों, प्रत्येक पुलिस स्टेशन और ट्रैफिक गार्ड के ओसी के साथ बैठक कर इसकी जानकारी दी हैं।।वहां बैठक के दौरान अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया जायेगा. इस साल कम से कम 1200 पुलिसकर्मी पूजा ड्यूटी के तहत सड़कों पर तैनात रहेंगे। साथ ही 1 हजार ''''पूजा वाॅलंटियर्स भी सड़कों पर तैनात है। इसके अलावा होम गार्ड और सिविक वाॅलंटियर भी ड्यूटी संभालेंगे। चतुर्थी से लेकर नवमी तक दोपहर 3:30 बजे से लगातार सड़कों और मंडपों में पुलिस तैनात रहेगी। पूजा के दौरान शहर की सड़कों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पिकेट तैनात है। सुरक्षा और निगरानी के लिए दो शिफ्ट में आठ-आठ एचआरएफएस सड़क पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम की 10 मोबाइल और अधिक पीसीआर गाड़ियां गश्त करेंगी. 8 क्विक रिस्पॉन्स टीमें कॉम्बैट फोर्स के साथ सड़क पर रहेंगी। कम से कम 10 स्थानों पर आपातकालीन स्थितियों में दमकलकर्मियों को ले जाने के लिए पीसीआर वैन तैयार रहेगी।
हर बड़ी पूजा पर एक ''पुलिस सहायक बूथ'' होगा. महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मी महिला टीम ''वीनर्स'' के स्कूटरों पर गश्त करेंगी। हर पूजा मंडप में सफेद पॉश पुलिसकर्मी छेड़खानी, पॉकेटमारी जैसी घटनाओं को रोकेंगे।
राज्य सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर चालू किया है, जिसका नंबर है 2214 3526। यह कंट्रोल रूम 18 से 29 अक्तूबर तक खुला रहेगा। बताया गया है कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार तत्पर है। सिलीगुड़ी शहर में बनाई गई पूजा पंडाल पर एक नजर डाले तो कुछ इस तरह है।
अरुणोदय संघ (सिलीगुड़ी): इन पंडालों की एक से बढ़ कर एक थीम द्वारा समाज को तरह-तरह के संदेश दिए जा रहे हैं
इस बार चतुर्थी के दिन से ही पूजा पंडालों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है।इसके मद्देनजर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर के प्रमुख मार्गों में अगले 26 अक्टूबर तक रोजाना शाम 4:00 से भोर 4:00 बजे तक वाहनों की “नो एंट्री” घोषित की गई है।गणेश घोष कॉलोनी दुर्गा पूजा कमेटी (सिलीगुड़ी) हालांकि, पैदल आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने गत तीन दिनों में एक तरह से मैराथन करते हुए लगभग सवा सौ पूजा पंडालों का उद्घाटन किया। उन्होंने सभी को दुर्गा पूजा उत्सव की बधाइयां दी हैं व पूरे शांति-सद्भाव के साथ इसे मानने की सभी से अपील की है।
बाघा जतिन पार्क (सिलिगुड़ी) दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान शहर व आसपास में कहीं भी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसे लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जगह-जगह वर्दी वाली पुलिस के साथ ही आम पोशाक में भी पुलिस की निगरानी है। इसके साथ ही अतिरिक्त रूप में 110 सीसीटीवी कैमरे से शहर भर की निगरानी की जा रही है।
जातीय शक्ति संघ (चंपासारी-सिलीगुड़ी) वहीं, ड्रोन से भी निगरानी की व्यवस्था है। इसके अलावा युवतियों और महिलाओं को मनचलों की छेड़खानी से बचाने के लिए आम पोशाक में महिला पुलिस के साथ ही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की महिला पुलिस इकाई “विनर्स स्क्वाड” की भी तैनाती है। सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने बेखौफ होकर सभी से पूरे शांति सद्भाव के साथ दुर्गा पूजा उत्सव का आनंद उठाने की अपील की है।ज्वेल एथेलेटिक क्लब (सिलिगुड़ी)सिलीगुड़ी शहर के देशबंधु पाड़ा स्थित दादा-भाई स्पोर्टिंग क्लब ने अपने 42वें वर्ष के दुर्गा पूजा आयोजन में इस बार चार टन जींस के कपड़ों से पूजा पंडाल बनाया है। इसकी थीम ‘देवलोक दर्शन’ है। इसके तहत दर्शनार्थियों को देवी दुर्गा के नौ रूपों के साथ ही साथ त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु, महेश व अन्य देवी-देवताओं के रूपों का दर्शन कराया जाएगा। दादा-भाई स्पोर्टिंग क्लब (देशबंधु पाड़ा-सिलीगुड़ी)
वहीं, पूजा मंडप को एकदम सफेद रंग की थीम पर कपड़ों के झोलों से सजाया जा रहा है। आयोजकों ने इसका उद्देश्य “प्लास्टिक की थैली का उपयोग न करने का संदेश” देना बताया है। इस क्लब के सचिव बाबुल पाल चौधरी ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा आयोजन का बजट 35 लख रुपये है।देशबंधु पाड़ा स्थित ही सुब्रत संघ ने इस बार 66वें वर्ष “बच्चों की खेल सामग्री” से अपना पूजा पंडाल बनाया है। इस थीम को “स्मृति” नाम दिया गया है। इस पंडाल का भ्रमण करने पर लोगों को सहसा अपना बचपन याद आ जाएगा।सुब्रत संघ (देशबंधु पाड़ा-सिलीगुड़ी)वहीं, यंग मेंस एसोसिएशन (वाईएमए) क्लब ‘मेजाज टाई आशोल राजा’ (मिजाज ही असली राजा) थीम पर लोगों को पुराने जमाने की जमींदारी का दर्शन करा रहा है।
यंग मेंस एसोसिएशन (सिलीगुड़ी)
देशबंधु स्पोर्टिंग क्लब ने अपने 75वें वर्ष के दुर्गा पूजा आयोजन पर इस बार ‘बंगाल की प्राचीन कलाकारी’ को प्रस्तुत किया है।
रवींद्र नगर के रवींद्र संघ ने 71वें वर्ष के अपने आयोजन में इस बार “दैनिक श्रमिकों का जीवन” पेश किया है।
कॉलेज पाड़ा दुर्गा पूजा कमेटी (सिलीगुड़ी)
देशबंधु पाड़ा के हिमाचल संघ का यह इस बार 53वां आयोजन है। इसकी थीम “पुरोनो शेइ दिनेर कथा” (उन पुराने दिनों की बातें) है। इसके तहत बच्चों के बचपन की उन खोई हुई चीजों को दिखाया गया है जिसे इंटरनेट और मोबाइल की दुनिया ने छीन लिया है।हिमाचल संघ (देशबंधु पाड़ा-सिलीगुड़ी)
नवोदय संघ ने 48वें वर्ष इस बार “पुतुल बाड़ी” (गुड़ियों का घर) के रूप में अपना दुर्गा पूजा पंडाल प्रस्तुत किया है।वहीं, दूसरी ओर, सिलीगुड़ी शहर के पानी टंकी मोड़ स्थित राम-कृष्ण व्यायाम शिक्षा संघ ने अपने 75वें वर्ष के आयोजन में इस बार अपने पूजा पंडाल को बांकुड़ा की कलाकारी से सजाया है।रामकृष्ण व्यायाम शिक्षा संघ (आश्रम पाड़ा-सिलीगुड़ी)
प्रधान नगर की बाघाजतिन कालोनी की मुक्त मंच पूजा कमेटी ने अपने 23वें वर्ष के आयोजन में अमेरिका के रामकृष्ण मंदिर के रूप में पूजा पंडाल बनाया है।
बाघा जतिन स्पोर्टिंग क्लब (सिलिगुड़ी)
गुरुंग नगर दुर्गा पूजा कमेटी 68वें वर्ष इस बार भी दुर्गा पूजा आयोजित की है। इस बार मटकी से पंडाल सजाया है।
गुरुंग नगर नागरिक वृंद (सिलीगुड़ी)
सिलीगुड़ी शहर के डांगी पाड़ा स्थित स्वास्तिका संघ ने 66वें वर्ष की थीम के तहत अपने पंडाल को “बनारस का अस्सी घाट” के रूप में पेश किया है, जहां कृत्रिम गंगा आरती आकर्षण का केंद्र है। स्वास्तिका युवक संघ (डांगी पाड़ा-सिलीगुड़ी)
प्रधान नगर के नवांकुर संघ ने अपने 49वें वर्ष के आयोजन में इस बार होगला पत्तों से पंडाल की सजावट की है।इसके अलावा शक्तिगढ़ सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमेटी ने अपने 71वें वर्ष के आयोजन में इस बार मिट्टी, बालू व नारियल के छिलकों से पंडाल बनाया है।शक्तिगढ़ के ही उज्जवल संघ ने महान साहित्यकार, कवि, वैज्ञानिक, कलाकार के अमूल्य वचनों को प्रदर्शित कर पंडाल सजाया है।उज्ज्वल संघ (शक्तिगढ़-सिलीगुड़ी)
किशोर संघ ने 50वें वर्ष इस बार अपने पूजा पंडाल के द्वारा विलुप्त पक्षियों की दुनिया को दिखाया है।
बलाका क्लब (सुकांत पल्ली) की 51वें वर्ष की इस बार की थीम जटाधारी शिव हैं। पंडाल के सामने विशाल आकार में जटाधारी शिव की मूर्ति को प्रस्तुत किया गया है।
बलाका क्लब (सिलिगुड़ी)
विनर्स क्लब (गेट बाजार) एक से एक चित्रांकन से अपना पंडाल सजाया है। विनर्स क्लब (नवग्राम-सिलीगुड़ी)
मिलनपल्ली सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमेटी ने 79वें वर्ष इस बार अपने पूरे पंडाल में बांस की कलाकारी दिखाई है।
रेनेसां क्लब (मिलनपल्ली-सिलीगुड़ी)
सेंट्रल कालोनी (एनजेपी) ने 61वें वर्ष इस बार राजस्थानी महल के रूप में पंडाल पेश किया है। सेंट्रल कॉलोनी दुर्गा पूजा कमेटी (गेट बाजार, एनजेपी-सिलिगुड़ी)
इस के साथ ही हर एक क्लब ने अद्भुत प्रकाश सज्जा भी की है। रंग-बिरंगी मनमोहक रौशनी के बीच हर जगह पंडालों में शाम से लेकर भोर तक लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। @रिपोर्ट अशोक झा
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/