जम्मू। यूपी के पांच युवा 650 किमी पैदल चलकर बाबा केदारनाथ का दर्शन करने को पंहुचे। इन युवाओं ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प संग यह यात्रा करके मन्नत भी मांगी।यूपी के लखीमपुर जिले से 5 सितंबर 2023 को चलकर 650 किलोमीटर की बेहद कठिन और बेहद लंबी दूरी की यात्रा पैदल तय करके रास्ते की धूल, मिट्टी, आंधी, पानी,धूप इत्यादि तमाम मुसीबतों और कष्टों को सहते हुए इन युवाओं ने यह यात्रा पूरी की।
लखीमपुर के पांचों साहसी युवा गोपाल पाण्डेय,शिव पाण्डेय,धर्मेंद्र यादव, सुनील यादव, विकास रस्तोगी आज 25 दिन बाद आखिर भोलेनाथ के धाम उत्तराखंड के केदारनाथ पहुंच ही गए । पैरों में छाले पड़ गए लेकिन इनके कदम नही डिगे । आचार्य संजय मिश्रा की उपस्थिति में युवको को केदार नाथ भेजा गया। गोला , खुटार , बरेली , मुरादाबाद सितारगंज हरिद्वार सहित रास्ते में पड़ने वाले प्रमुख शहरों में इन युवाओं का भव्य स्वागत हुआ। 29 सितंबर अपराह्न 12 बजे सभी युवाओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर बाबा की पूजा करने के साथ भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित होने की विनती भी की
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/