ताारीख 3 अगस्त 2023 गुरुवार की दोपहर दो बजे के करीब से पसीने से तरबतर होकर नोएडा फिल्म सिटी दफ्तर आ रहा था कि अचानक जींस की जेब में पड़े मोबाइल की घंटी बजने लगी। रुमाल से पसीना पोछने के बाद जेब से मोबाइल निकाला तो जम्मू-कश्मीर से पंडित रामनिवास पंगोत्रा के पोते का नाम स्क्रीन पर दिखाई दिया। जय माता दी कहकर फोन उठाया तो उधर से जवाब जय माता दी के साथ उनके पोते ने कहा कि मिश्रा जी आप तो पत्रकार है,आजकल दिल्ली में है। मेरा कुछ सवाल है जो कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से पूछ सकें तो बेहतर होता। मैने पूछा क्या हुआ? बोले जम्मू-कश्मीर को लेकर पंडित जवाहर लाल नेहरू ने धारा 370 की जो गलती की थी उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा काम किया। कांग्रेस वाले जम्मू-कश्मीर को फिर आतंकवाद की भेंट चढ़ाने पर अमादा है, इसलिए कपिल सिब्बल को सुप्रीमकोर्ट में खड़ा किया है। मैने उनको शांत करते हुए आप चिंता मत करें सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई हो रही, उनकी दलील है सुनने में क्या जाता है? बोले खून उबल रहा है। हमारा ही नहीं पूरे जम्मू-कश्मीर का। जिन कश्मीरी पंडितों के साथ जुल्म-ज्यादती हुई उनके जख्म भरे नहीं कि फिर कांग्रेस ने नमक छिड़कने के लिए कांग्रेस कपिल सिब्बल को सुप्रीमकोर्ट में खड़ा कर दिया है। मैं उनकी बातों में नाराजगी का पारा देखकर कहा कि कपिल सिब्बल वकील है़ं,वह किसी की भी केस लड़ सकते हैं,इसको लेकर नाराजगी इतना ठीक नहीं है। उधर से बोले आपको कपिल सिब्बल से पूछना चाहिए कि क्या संविधान में किसी अनुच्छेद को हटाने या संविधान में कोई बदलाव करने के लिए अगर संविधान सभा की आवश्यकता होती है, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हमारे संविधान की प्रस्तावना को कैसे बदल दिया और इसमें "धर्मनिरपेक्ष" और "समाजवादी" जोड़ दिया ? तब संविधान सभा वहां नहीं थी ? मैं कश्मीरी पंडित के गुस्से को देखकर कहा आप कपिल सिब्बल की बातों को दिल पर न लें, आपको याद होगा कपिल सिब्बल ने भी कहा था कि मेरे जीते जी राम मंदिर नही बनेगा याद है क्या ? बोले अयोध्या में भगवान राम के भव्यमंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राणप्रतिष्ठा होने पर हम सब आएंगे अयोध्याजी। स्वागत है कहकर बात खत्म करने के मूड में नहीं दिखे बोले आज कांग्रेस और पाकिस्तान साथ–साथ आप कल से पाकिस्तान के तमाम टीवी चैनलों को देखिए पाकिस्तान के लोग पाकिस्तान की मीडिया पाकिस्तान के तमाम नेता कांग्रेस पार्टी सहित भारत की तमाम विपक्षी पार्टियों और कपिल सिब्बल सलमान खुर्शीद की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं और कह रहे हैं कि हमें खुशी है जम्मू कश्मीर के मामले पर जो पाकिस्तान कहता आया है वही आज भारत की तमाम विपक्षी पार्टियां कह रही हैं। यह सब चाय-पान की दुकानों पर सुनकर खून और खौल रहा है। पाकिस्तान टीवी कह रहा है आज भारत के सुप्रीम कोर्ट में भारत के जाने-माने वकील और पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल कह रहे हैं जी हां धारा 370 के हटाने पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में बहस शुरू हो गई है और कपिल सिब्बल तमाम वही तर्क दे रहे हैं जो तर्क पाकिस्तान देता आया है। कपिल सिब्बल का कहना है कि जम्मू कश्मीर एक विवादित क्षेत्र है भारत सरकार उसे अपना अभिन्न अंग नहीं बता सकती 370 शुरू में स्थाई था लेकिन बाद में संविधान पीठ ने इसे स्थाई कर दिया और जब तक जम्मू कश्मीर की विधानसभा 370 हटाने का प्रस्ताव पास ना करें तब तक भारत की संसद 370 को नहीं हटा सकती क्योंकि जम्मू कश्मीर एक मुस्लिम बहुल रियासत है इसीलिए उसे मुस्लिम बहुल ही रहने देना चाहिए। उसकी डेमोग्राफिक नहीं बदलनी चाहिए मोदी सरकार की मंशा जम्मू कश्मीर की डेमोग्राफी को बदलना है। मोदी सरकार यूनाइटेड नेशन के प्रस्ताव के भी खिलाफ जाकर जम्मू कश्मीर को भारत में शामिल की है यानी कि आज भारत के तमाम विपक्षी दल पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। और पाकिस्तान की मीडिया में तो कपिल सिब्बल की शान में कसीदे गढ़े जा रहे हैं सोचिए पाकिस्तान कितना खुशनसीब है कि उसे अपना समर्थन करने के लिए भारत में कितने राजनीतिक दल है और इधर भारत है कि उसका समर्थन करने के लिए पाकिस्तान में कोई भी दल नहीं है। पाकिस्तान के नेता और पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टियां आपस में कितनी भी लड़ती हो लेकिन उनके अंदर इतनी मेच्योरिटी और इतनी राजनीतिक समझ है कि कश्मीर के मामले पर और धर्म के मामले पर वह सब एक सुर में एक ही भाषा बोलते हैं। हमने कहा देश बदल रहा है अब कपिल सिब्बल के तर्क से ज्यादा हमारे व आपके मन की बात सुनी व सुनाई जा रही है। आप निश्चिंत रहें,कुछ नहीं होगा। आफिस पहुंच गया हूं फिर बात होगी। जय माता दी कहकर फोन को विराम दिया।
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/