भारती ( रा0इ0कॉ0 चोपड़ा , खिर्सू , पौड़ी गढ़वाल) में कक्षा 11 वीं छात्रा है इस साल दसवीं में फर्स्ट डिवीजन से पास हुई है ।
पर कहानी ये नहीं है , कहानी ये है कि अभी कुछ दिन पहले भारती अपनी गाय - बकरियां चराने जंगल गयी थी तभी एक बाघ ने अचानक उनकी बकरी के छोटे बच्चे को पकड़ लिया। ऐसे में भारती ने बिना डरे पहले बाघ से बकरी के बच्चे को छुड़ाने के लिए बकरी के बच्चे को खींचा जबकि दूसरी तरफ से बाघ उसे खींच रहा था । उसने मुझे बताया कि सर जब बाघ ने बकरी को इतने पर भी नहीं छोड़ा तो मैंने बाघ को पत्थर मारकर भगा दिया और बकरी के बच्चे को उसके चंगुल से छुड़ा लायी। जंगली शिकारी जानवर अपने शिकार को लेकर कितने खूंखार होते हैं ये हम सबको पता है । पर इतना बोलकर भारती हँसने लगी जैसे ये सब सामान्य सी बात हो। जब भारती ने मुझे ये बात बताई तो वो शर्म के मारे बता भी नहीं पा रही थी । मैं सोच रहा था इतनी शर्मीली लड़की इतनी सी उम्र में कितनी बहादुरी से एक बकरी के बच्चे के लिए बाघ से अकेली भिड़ गई। हालांकि वो बकरी का बच्चा उसके कुछ ही समय बाद मर गया क्योंकि उसके गले पर बाघ के पंजों और नाखून से घाव हो गए थे। लेकिन जिस बहादुरी और हिम्मत के साथ हमारी भारती ने अपना कर्तव्य निभाया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतना ही कम है।
सोचिए जो 'लड़की' बकरी के बच्चे के लिए बाघ से अकेले भिड़ सकती है वो अगर ठान ले तो क्या क्या नहीं कर सकती ..... मनोज नेगी की कलम से (उसके शिक्षक के रूप में मुझे लगा कि भारती की इस बहादुरी को आपके साथ साझा करना चाहिए ताकि उसका और उसके जैसी दूसरी बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़े )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/