प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के बाद इजराइल जाकर सारे दावों को जांचने और परखनेवाला पहला हिंदी पत्रकार बना
जुलाई 31, 2023
0
पांचों महाद्वीपों के 37 देशों की यात्रा करने के बावजूद एक देश घूमने की तमन्ना दिल में ही थी और वह थी -इजराइल को पूरी तरह से देखने की। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के बाद इजराइल जाकर सारे दावों को जांचने और परखनेवाला पहला हिंदी पत्रकार बना। पूरा देश जमकर देखा। उत्तर से लेकर सबसे नीचे के हिस्सेवाले Red Sea के मुहाने पर स्थित इलाद (यहां इजराइल के साथ मिस्र, जॉर्डन और सऊदी अरब जुड़ते हैं) दुनिया के 77% धर्मावलंबियों के आस्था के केंद्र -जेरूसलम- को विस्तार से देखा। ईसाई, मुस्लिम और यहूदी धर्म को माननेवालों को एक ही जगह के अलग-अलग हिस्से की अपनी आस्था के लिए चार हजार साल से लड़ने के इतिहास को देखा। तब से लेकर अब हाल में 50 साल से अधिक आयु के मुस्लिमों पर अल अक़्सा मस्जिद में प्रवेश पर लगाई गई इजराइली रोक से पूरी दुनिया में मचे बवाल का यहां प्रभाव देखा। प्रगति, विकास और आत्मसम्मान के लिए जीते दिलेरों इजराइली लोगों को देखा। यह एक अद्भुत और अभिभूत कर देनेवाली यात्रा थी। आज जाकर महसूस किया कि किताबों मे पढ़े इतिहास और आंखों से देखी वास्तविकता में क्या फर्क होता है। इसका सच्चा अहसास ज़ेरूसलम ने कराया। शेष विस्तार से बाद में (मुंबई के कलमकार सतीश मिश्र की कलम से)
Tags
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/