सावन का पहला दिन और बाबा बैजनाथ ने बुला लिया अपने दरबार में। सुबह-सुबह बहुत विधि विधान से बाबा के दर्शन हुए। श्रीमती जी के साथ हमने विधि विधान से पूजा की। मन एकदम आनंदित है। देवघर में बाबा बैजनाथ के धाम में पहुंचने के बाद यह विश्वास और दृढ़ हुआ कि भगवान भोलेनाथ का जब मन होता है तब वह उचित अवसर देखकर भक्तों को अपने पास बुलाते हैं। जब मैंने टिकट बुक किया था तब पता नहीं था कि 4 जुलाई को सावन लग रहा है। लोगों ने कहा कि बहुत भीड़ होगी। भीड़ तो है, काफी है लेकिन बाबा ने बहुत अच्छी तरह से दर्शन दिए। इसके साथ ही श्रीमती जी के द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन पूर्ण हुए। मेरा अभी बाबा केदारनाथ का दर्शन बाकी है। अब जब बाबा बुला लेंगे तो केदारनाथ धाम भी पहुंच जाएंगे। कल दोपहर देवघर के बैजनाथ धाम से जगन्नाथ पुरी की यात्रा है। अपने धाम से बाबा बैजनाथ सब पर अपनी कृपाओं की बारिश कर रहे हैं।
सुबह सुबह तो बाबा बैजनाथ के दर्शन हुए, लेकिन मन में एक मलाल भी था कि नजदीक से दर्शन नहीं हुए l। गर्भ गृह में भी नहीं जा सके, क्योंकि सावन शुरू होते ही अर्घ्य दर्शन शुरू हो जाता है, यानी थोड़ी दूर से दर्शन। इसी बीच दोपहर को जीवन में ' उत्तम आनंद' की प्राप्ति हो गई। जी हां तस्वीरों में नीली शर्ट पहने आप जिसे देख रहे हैं उनका नाम है उत्तम आनंद। हमारे पुराने साथी और बहुत प्रिय। दोपहर को मैंने देवघर यात्रा के बारे में पोस्ट किया था। उसके कुछ ही देर बाद उत्तम आनंद का फोन आ गया। पहले शिकायत कि सर आपने पहले क्यों नहीं बताया कि आप देवघर आ रहे हैं। फिर शाम को उत्तम होटल में ही आ गए। शाम साढ़े सात बजे के आसपास यहां बाबा का श्रृंगार होता है। उत्तम के साथ हम लोग उसमें गए। श्रृंगार में शामिल हुए। उत्तम ने शानदार व्यवस्था कराई खुद बहुत मेहनत की और नतीजा यह रहा की बाबा धाम के गर्भ गृह में हम लोग 2 घंटे रहे और पूरा शृंगार देखा। पार्वती माता, लक्ष्मी नारायण, मां सरस्वती, बगलामुखी, मां काली के दर्शन भी किए। मैंने उत्तम से कहा कि आप आए नहीं हैं बाबा बैजनाथ ने आपको खास तौर पर मेरे लिए ही भेजा है। राम दूत के तौर पर हनुमान जी को तो लोग जानते ही हैं लेकिन उत्तम तो हमारे लिए शिव दूत के तौर पर सामने आ गए। कितना भव्य दर्शन हुआ। हमारी उम्मीदों से अधिक, हमारी कल्पनाओं से अधिक। किसी भी ज्योतिर्लिंग का इतना अच्छा और खास तौर पर सावन महीने में ऐसा दर्शन नहीं हुआ। यह सब बाबा बैजनाथ की कृपा है। देवघर में बाबा के दर्शन के बाद हम दोनों बहुत गदगद हैं। खास तौर पर श्रीमती जी । बहुत बहुत धन्यवाद भाई उत्तम। और तो और आपने भोजन भी बहुत अच्छा करवाया।
(टीवी न्यूज चैनल
न्यूज नेशन के वरिष्ठ पत्रकार
विकास मिश्र की
कलम से)
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/