यूपी के हरदोई जिले में एक थानेदार से राष्ट्रीय पक्षी मोर की दोस्ती सोशल मीडिया पर सनसनी बनी है। यह दोस्ती न सियासी है न सुर्खियों में आने के लिए। हरियाली के बीच मौजूद हरदोई के अरवल थाना के इंचार्ज श्यामू कन्नौजिया से मोर की दोस्ती ऐसी है कि उनकी आवाज सुनकर वह दौड़ा चला आता है। थानेदार भी मोर से प्यार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। आम फरियादियों के लिए नरम दिल और गुनाहगारों के लिए सख्त रवैया अपनाने वाले थाना इंचार्ज श्यामू कन्नौजिया का कहना है सनातन संस्कृति और परिवार में पशु पक्षियों से प्रेम का पाठ बचपन मे पढ़ा था, जंहा भी रहा उनके प्रति प्रेम झलक पड़ता है। राष्ट्रीय पक्षी मोर हरदोई के अरवल थानेदार श्यामू कनौजिया का पक्का दोस्त बन गया है। जैसे ही थानेदार उसे आवाज लगाते हैं कुछ ही सेकेंड में वह उड़कर उनके पास पहुंच जाता है। थानेदार उसको हथेली पर कुछ न कुछ रखकर खिलाते हैं जिसे मोर बड़े चाव से खाता है।
खास बात यह भी है कि जैसे ही मोर किसी तीसरे व्यक्ति की आसपास आहट पाता है तुरन्त उड़ भी जाता है।
मोर को थानेदार के साथ ऐसा लगाव हो गया है कि जब वे नहीं होते हैं तो वह थाने की किसी दीवार पर बैठकर तेज तेज आवाज निकालने लगता है, तब ऐसा लगता है कि वह अपने दोस्त थानेदार को पुकार रहा है। थानेदार एवं मोर की दोस्ती के वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वॉयरल हो रहे हैं।
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/