भोजपुरी के प्रख्यात गायक हरि राम द्विवेदी जी “हरि भैया” 1962 में चीन से युद्ध के दौरान, भारतीय सेना की मदद के लिए, अपनी अमूल्य वस्तुएँ दान करने की अपील करते हुए, एक गाना लिखा था जिसके बोल थे “माई हो ललानवा दे द, बहिनी हो बिरनवा दे दा” और आज तक ये गीत विख्यात है। हरि भैया के इस गीत को बाद में भोजपुरी गायक व गोरखपुर सांसद मनोज तिवारी ने भी अपनी आवाज में गाने का काम किया था। काशी में गुरुपूर्णिमा के दिन बीएचयू के प्रख्यात चिकित्सक व घॉट वॉक के संस्थापक विजय नाथ मिश्र उनका आर्शीवाद लेने जब उनके घर गए तो सेहत गड़बड़ दिखी। उनकी दशा देखकर उनको दुःख हुआ। डॉक्टर विजय नाथ मिश्र ने बताया कि हरि भैया इस समय प्रोस्टेट कैंसर से झूझ रहे, पंडित द्विवेदी के पास अब इलाज के लिए सख़्त ज़रूरत है। मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध की इनके इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाये।
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/