किसी भी उद्यान में घूमते समय मेरा ध्यान उसके इतिहास- भूगोल पर उतना नहीं जाता, जितना वहां की नैसर्गिक सुषमा पर । पार्क में हरियाली कितनी है? कितने प्रकार के रंग बिरंगे फूल हैं? और स्वच्छता कैसी है? अगर किसी पार्क में यह सब चीजें हैं, तब वह मुझे चित्ताकर्षक लगेगा ही।
रोचेस्टर के पार्कों के क्रम में आज हम मैपलवुड रोज गार्डन और जलप्रपात देखने पहुंचे थे। यहां पर स्वाभाविक रूप से ऊपर वर्णित सभी विशेषताएं थीं।
एक तरफ उद्यान था, जिसे गुलाब बाग के नाम से जाना जाता है। दूसरी तरफ झरना था। इनके बीच एक सड़क गुजरती है, जिस पर पुल बना हुआ है । इस पुल पर खड़े होकर झरने को नीचे गिरते हुए देखना किसी को भी अच्छा लगेगा ।
अपने घर से दूरी की बात की जाए तो करीब 19 किमी का सफर तय करके हम यही सब देखने पहुंचे थे। पहले रोज गार्डन की बात करते हैं। पार्क के गेट से अंदर घुसते ही एक फव्वारा है। इसके बाद गुलाब की वीथियां शुरू हो जाती हैं। फव्वारा को चलता हुआ देखते ही नन्हे रिवांश जी मचलने लगे । उन्हें फव्वारे में उतार दिया गया। तब फिर उन्हें कुछ और देखने की जरूरत ही नहीं रही। पिताश्री देवेश जी उनके साथ लग गए और हम गुलाब की क्यारियों की ओर घूम गए। यहां 3000 से अधिक गुलाब के पेड़ थे। हाइब्रिड वाले गुलाब भी थे।
यह भी पता चला कि यहां जून में गुलाब उत्सव आयोजित किया जाता है। यह पार्क झरने के आसपास इस तरह से विकसित किया गया है कि झरने का सौंदर्य बढ़ जाता है। फ्रेडरिक ला ओल्मस्टेड नामक व्यक्ति ने इसका डिजाइन तैयार किया था।
यहां पर एक बड़ा जलप्रपात है । इसके कुछ दूरी पर छोटा झरना भी है। जेनसी नदी का पानी इसमें आता है, जो रोचेस्टर शहर से होकर निकलती है।
झरने के बगल‐ बगल चलते हुए हुए हम वहां तक गए , जहां पानी से बिजली बनाने के संयंत्र लगे हुए थे। यह सरकारी परियोजना करीब 100 साल पुरानी है। मशीन अपना काम कर रही थी और हम फोटोग्राफी के लिए अच्छी लोकेशन तलाश रहे थे।
चूंकि शहर की आबादी बहुत कम है। इसलिए यहां के विस्तृत उद्यानों में भीड़ जैसा कुछ नहीं दिखता । पर किसी उद्यान की शोभा सिर्फ फूल पौधे ही तो नहीं होते, अपितु वहां हंसते- खेलते नन्हे-मुन्ने फूल भी होते हैं जिनकी बातें और करतब दोनों मजेदार होते हैं । ऐसे ही फूलों को देखते हुए हम पार्क के बाहर निकल रहे थे। (काशी के कलमकार आशुतोष पाण्डेय की कलम से)
क्रमश: .......
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/