-आम लोग सहमें, मंत्री ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का लिया जायजा
गंगटोक। लगातार हो रही भारी बारिश से दक्षिण सिक्किम के जोरथांग माझीगांव में रंगीत और रामभांग नदी नदियों ने उग्र रूप ले लिया है। नदियों के उग्र रूप लेने से जोरथांग के ग्रीन पार्क से नीचे स्थित माझीगांव को अधिक क्षति हुआ है। यहां की सड़क का एक हिस्सा बह कर नदी में समा गया है। सड़क ध्वस्त होने से नजदीक के कई घरों के लिए खतरा बन गया है तथा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण सड़क टूट गया और बहा ले गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे का स्थानीय जनता को नदी के आसपास नहीं जाने का प्रशासन द्वारा आग्रह किया गया। घटनास्थल का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग के साथ क्षेत्र विधायक सुनिता गजमेर, एनजेएनपी अध्यक्ष पवित्र मानव, एनजेएनपी के पंचायतगण, पुलिस, संबंधित विभाग के अधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का दौरा किया गया। खतरा में रहे भवनों को खाली कर उक्त स्थान में रहने वाले लोगों को प्रभावित इलाका से सुरक्षित स्थान में रखा गया। घटनास्थल में भूमि राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा ने भी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। भ्रमण के क्रम में मंत्री ने अविरल वर्षा और तीव्र नदी के बहाव से हुई क्षति का विवरण लिया। साथ ही प्रभावित परिवार से बातचीत भी किया।
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/