तमिलनाडु में इतिहास को चीरकर 200 साल पुराना यह कटहल का पेड़ हर साल देता है 100 से ज्यादा फल। चौंकिए नहीं कटहल का यह पेड़ पूरी दुनियां में मशहूर हैं। तमिलनाडु के पनरुती में स्थित इस पेड़ को लोग विरासत की तरह मानते हैं। 200 वर्ष से अधिक पुराना यह पेड़ साल में 150-200 फल देता है, जिसका वजन 3 किलो से 12 किलो तक होता है। कटहल तमिलनाडु के राज्य फल हैं और तमिलनाडु के पनरुती में सबसे ज्यादा कटहल उत्पादन होता है। तमिलनाडु के एक पत्रकार मित्र ने बताया कि भारत में पनरुती ही एकमात्र ऐसा स्थान है जहां कटहल को एक फसल के रूप में उगाया जाता है (साल भर में एक ही फसल)। प्रत्येक पेड़ प्रति मौसम लगभग 150-250 फल देता है। पनरुति की वार्षिक उत्पादन क्षमता 45,000 मीट्रिक टन से 50,000 मीट्रिक टन है।
तमिलनाडु में इतिहास को चीरकर 200 साल पुराना यह कटहल का पेड़ हर साल देता है 100 से ज्यादा फल
जून 29, 2023
0
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/