10 घंटे की उड़ान के दौरान, वह साउथ कोरिया से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जा रही थी। इस मां ने प्लेन में 200 से ज़्यादा मुसाफिरों को एक-एक प्लास्टिक बैग बांटे। बैग में कैंडी, च्युइंग गम और इयरप्लग थे, जो कि उड़ान के दौरान उसके 4 महीने के बच्चे के चिल्लाने की हालत में उनका इस्तेमाल करने के लिए एक तरह की एडवांस में माफी के रूप में थे।
बैग में एक संदेश भी था “हैलो, मैं जान वू हूं। मैं 4 महीने का हूं और आज मैं अपनी मां और दादी के साथ अमेरिका जा रहा हूं। मैं थोड़ा घबराया हुआ और डरा हुआ हूं। यह मेरा पहला सफ़र है। मेरे ज़िन्दगी की पहली उड़ान है। मेरे लिए रोना या कुछ परेशानी पैदा करना नार्मल बात है। मैं शांत रहने की कोशिश करूंगा, लेकिन मैं आपसे वादा नहीं कर सकता। अगर मेरी आवाज़ बहुत तेज़ हो जाती है तो प्लीज़ इसका इस्तेमाल करें और अपने सफ़र का मजा लें। थैंक यू”
अहसान और दूसरों से अच्छे सुलूक, बर्ताव का अन्दाज़ और फन आपको दूसरों के लिए क़ाबिले एहतेराम बनाता है।
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/