नोएडा। मां-बाप करोड़पति हो तो बेटे का बर्थडे के जश्न कितना रंगीन व हसीन होगा, इसके बारे में आप अंदाजा लगा सकते हें। यूपी के शो-विंडो में ऐसे ही एक करोड़पति के मासूम बेटे ने अपना जन्मदिन किसी फाइवस्टार होटल में दोस्तों के साथ पार्टी की बजाए सड़क पर घूमने वाले बेसहारा कुत्तों के साथ मनाया। नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा की सड़कों व सोसायटी में घूमने वाले स्ट्रे डॉंग को खोज-खोजकर कक्षा सात मं पढ़ने वाले 11 साल के मासूम ने भोजन कराया। मासूम को कार से उतरकर हाथ में मग लेकर स्ट्रे डॉग को देखकर उनको खाना खिलते देखकर अक्सर लोगों की निगाह थम जाती।
बुधवार को ग्रेटर नोएडा में इस मासूम को देखकर यह खबरवीस भी परीचौक के पास थम गया। मासूम के पास जाकर पूछा बेटा तुमको इन कुत्तों से डर नहीं लगता। मासूम बच्चे का जवाब था अंकल जो इनसे प्यार करता है उनको इनसे डर नहीं लगता है। आप भी प्यार करिए, यह काटेगा नहीं। इस बच्चे की हाजिरजवाबी सुनकर बात करने की इच्छा हुई तो नाम पूछा तो प्रथम सेठी बताया। नोएडा के प्रेजीडियम स्कूल के कक्षा सात में पढ़ने वाले प्रथम ने बताया कि वह अपनी मां पूजा के साथ हाइड पार्क के सेक्टर 78 में रहता है। मासूम से बातों ही बातों में दोस्ती हो गयी। पूछा रोज स्ट्रे डॉग को भोजन कराने निकलते हो क्या? मासूम का अगला जवाब सुनकर दिल खुश हो गया। बोला अंकल आज मेरा बर्थडे है। मैं मम्मी के साथ अपनी छोटी बहन के साथ रहता हूं। मम्मी मेरे बर्थडे पर फाइवस्टार होटल में दोस्तों संग पार्टी देने का वादा किया था। मैने मम्मी को मना कर दिया। मैने मम्मी से कहा कि मैं आज दिनभर अपना बर्थडे अपने तरीके से मनाना चाह रहा हूं। मम्मी ने पूछा कैसे? मैने कहा कि मैं अपने बर्थडे पर भगवान की पूजा करने के बाद दिनभर स्ट्रे डॉग को भोजन करके बर्थडे मनाऊंगा। प्रथम की बात सुनकर दिल से जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए पूछा कि अब तक कितने स्ट्रे डॉग को भोजन करा दिया। मासूमियत भरा जवाब था सॉरी अंकल,गिना नहीं। एक मासूम की बर्थडे मनाने की यह अदा दिल को छू गई। दिल से एक बार फिर जन्मदिन की हार्दिक बधाई देकर दफ़तर को चल पड़ा।
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/