सड़क के सुपर स्टार- काली कोट के अंदर धड़कता है नेक दिल,रगों में मानवता का खून
Author -
roamingjournalist
जून 10, 2020
0
वकालत के पेशे की बात चलने पर तारीख पर तारीख की बात आपके जेहन में सबसे पहले आ रही है तो इसे निकाल दें। यूपी के गोंडा जिले में एक महिला अधिवक्ता के बारे में सुनेंगे तो आप कहेंगे काली कोट के अंदर धड़कता है एक नेक दिल,रगों में बहता है मानवता का खून। जी हां कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन के दौरान रेडक्रास सोसायटी के निर्देश पर समाज सेवी रूचि मोदी ने जरुरतमंदो को बिस्कुट और पानी बांटने के लिए किसी का इंतजार नहीं करती है, ज्योंही कहीं किसी जरुरतमंद के बारे में सूचना मिलती है वह चल देती है मदद करने। रेडक्रॉस सोसाइटी के बैनर तले थॉमसन इंटर कॉलेज सहित शहर में कई जगह इनको बिस्कुट, पानी और बच्चों को टॉफियां बांटे देखा जा सकता है। सिविल बार एसोसिएशन की अधिवक्ता एवं समाजसेवी सुश्री रुचि मोदी ने भी समय-समय पर खूब बाहर से आने वाले श्रमिकों की सहायता करती चली आ रही है। रुचि मोदी ने रेड क्रॉस सोसाइटी के बैनर तले चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन को उपलब्ध कराऐ कुंतलो में खाद्य सामग्री और पानी साथ ही टामसन इंटर कॉलेज में आए हुए श्रमिकों को बिस्कुट पानी व बच्चों को टाफियां खूब बांटी। उनके साथ रेडक्रास सोसायटी के कोषाध्यक्ष डा०राजेश कुमार श्रीवास्तव, समाजसेवी दिलीप शुक्ला, अधिवक्ता अजेय विक्रम सिंह, यशपाल सिंह सलूजा, पंकज मोदी,डॉ मधुसूदन सिंह,अधिवक्ता अतुल श्रीवास्तव, समाजसेवी अनिल कुमार श्रीवास्तव,पंकजसिन्हा,विश्वनाथ मोदनवाल सहित कई लोग कदम मिलाकर चलने को पीछे नहीं हटते हैं। ( गोंडासेभरतलालनेयहरिपोर्टभेजीहैसड़ककेसुपरस्टारकेलिए,अगरआपकेआसपासभीऐसेसड़ककेसुपरस्टारदिखाईदेतेहैंजोकोरोनाकोहरानेकेसाथजरूरतमंदलोगोंकीमददकरनेमेंदिलसेजुटेहैंतोउनकेबारेमेंहमेंफोटोकेसाथलिखनामतभूलेंदोस्तों, ऐसेलोगोंकेबारेमेंहमेस्टोरी आप हमें roamingjournalist@gmail.comपरभेजसकतेहैं)
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे https://www.roamingjournalist.com/
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/