सड़क के सुपर स्टार- देवरिया की प्रीति पासवान के जज्बे को देखकर करेंगे दिल से सेल्यूट
जून 08, 2020
0
देवरिया। करोना से जंग में बीए तृतीय वर्ष की एक छात्रा मिशाल बन गई है। ट्यूशन पढ़ा कर इकट्ठा किए हुए पैसे से दवा खरीद कर उसने न केवल अपने पूरे गांव को सैनिटाइज किया है बल्कि लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर इस महामारी को रोकने की अपील भी की है। छात्रा के इस कार्य की खूब सराहना की जा रही है।
ट्यूशन
से मिले पैसों से दवा खरीद पूरे गांव को किया सैनिटाइज
शहर
से सटे पड़री मल्ल गांव निवासी प्रीति पासवान संत विनोबा पीजी कॉलेज में बीए. तृतीय वर्ष की छात्रा है। खाली टाइम में वह छोटे बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती है। करोना से जंग में पीएम मोदी ने जब देशवासियों से सहयोग की अपील की तो प्रीति के मन में भी कुछ करने का विचार आया। ऐसे में ट्यूशन पढ़ा कर इकट्ठा किए हुए पैसे से उसने दवा खरीदी और किराए की सैनिटाइजर मशीन लाकर पूरे गांव को सैनिटाइज करना शुरू कर किया। लगभग ढाई सौ घरों वाले पड़री मल्ल गांव को सैनिटाइज करने में 3 दिन का समय लगा। बकौल प्रीति इस कार्य में उसके दो छोटे भाइयों ने भी पूरा-पूरा सहयोग किया। सैनिटाइजर मशीन अपनी पीठ पर बांधकर प्रीति जब गांव में निकलती तो लोग ताली बजाकर उसकी हौसला आफजाई करते। प्रीति ने बताया कि ऐसे कार्य करने की प्रेरणा उसे एनएसएस कैंप के दौरान मिली। उसने कहा कि देश के प्रति हम सभी की अपनी-अपनी जिम्मेदारियां हैं। ऐसे में हम सभी अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करके ही इस विश्वव्यापी महामारी को भगा सकते हैं।ग्राम प्रधान जब्बार ने बताया कि इस छात्रा ने हम लोगों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
(देवरिया
की यह स्टोरी आप पढ़ रहे थे युवा पत्रकार कौशल किशोर त्रिपाठी की कलम से, अगर आपके आसपास भी ऐसे सड़क के सुपरस्टार दिखाई देते हैं जो कोरोना संक्रमण काल में लोगों की मदद करने में दिल से जुटे हैं तो उनके बारे में हमें फोटो के साथ लिखना मत भूलें दोस्तों अाप ऐसे लोगों की स्टोरी roamingjournalist@gmail.com पर भेज सकते हैं।)
Tags
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/