सड़क के सुपर स्टार सड़क पर किसी रंग-रुप व वेशभूषा में किसी को मिल सकते हैं। बिहार के गोपालगंज से गोरखपुर तक साइकिल से दवा लेने आए एक युवक के हौसले व जज्बे को आप भी सलाम करने से नहीं चूकेंगे। कोरोना के संक्रमण काल में जरुरतमंदों की दवा लेने वाले सोनू कुमार राम अब तक तीन बार 160 किमी का सफर तय कर चुके हैं।
बिहार के गोपालगंज के मोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के डुमरियागंज के रहने वाले सोनू बताते हैं पहली बार लाकडाउन में उनके बहन की दवा मिलने में दिक्कत हुई तो साइकिल से गोरखपुर आ गया। उसने दवा ली और फिर वापस बिहार लौट गया। सोनू की बहन रूबी का बीते 19 जून 2019 को गोरखपुर के रक्षित हास्पिटल में आपरेशन हुआ था। बिहार में दवाएं नहीं मिल रहीं थीं। बहन परेशान थी। तब उसने साइकिल उठाई और 160 किमी तक का सफर तय किया। दवा ली और फिर वापस घर लौट गया। अब गांव के दो और लोगों की दवा लेने के लिए गोपालगंज से गोरखपुर आ चुका हूं।
( बिहार के गोपालगंज जिले से लक्ष्मीकांत दूबे
ने यह रिपोर्ट
भेजी
है
सड़क
के
सुपरस्टार
के
लिए,अगर
आपके
आसपास
भी
ऐसे
सड़क
के
सुपरस्टार
दिखाई
देते
हैं
जो
कोरोना
को
हराने
के
साथ
जरूरतमंद
लोगों
की
मदद
करने
में
दिल
से
जुटे
हैं
तो
उनके
बारे
में
हमें
फोटो
के
साथ
लिखना
मत
भूलें
दोस्तों,
ऐसे
लोगों
के
बारे
में
हमे
स्टोरी
आप हमें roamingjournalist@gmail.com पर
भेज
सकते
हैं )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/